पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही बीसीए सुपर लीग में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन को 189 रन से पराजित किया। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने अपनी पहली पारी में 321 रन जबकि दूसरी पारी में 232 रन बनाये। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन की पहली पारी में 265 रन बनाये। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन को जीत के लिए 289 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन की टीम 99 रन पर ऑल आउट हो गई। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से परमजीत ने 5 और अंकित सिंह ने 4 विकेट चटकाये।