पटना, 1 दिसंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में रेखा राय पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में पीवाईएफसी ने न्यू यारपुर एफसी को 2-0 से हराया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ और पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न समर्पित कर किया। धन्यवाद व्यक्त पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने किया।
इस मौके पर स्व. रेखा राय के सुपुत्र अविनाश राय, संयुक्त सचिव गोपीनाथ दत्ता, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, शिवशंकर प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार शर्मा, तपन कुमार साहा, नरेश प्रसाद, सूर्यकांत और उज्ज्वल आनंद मौजूद थे।
मैच में पीवाईएफसी की ओर से निखिल राज ने 17वें और आदित्य कुमार ने 58वें मिनट में गोल दागे। नीरज कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
मैच के रेफरी मोहन कुमार, गौरव राज, सुनील कुमार और हरेंद्र कुमार यादव थे। ल
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य कुमार को श्याम बाबू राय ने प्रदान किया।
2 दिसंबर
पटना एकेडमी बनाम टाउन क्लब (12 बजे)
गांधी मैदान एफसी बनाम स्पोर्टिंग एफसी (2 बजे से)