पटना, 3 मई। स्थानीय राजेंद्रनगर स्थित वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी रेड ने वाईसीसी ग्रीन को पांच विकेट से हराया।
टॉस रेड ने जीता और ग्रीन को बैटिंग का न्योता दिया। ग्रीन ने पहले बैटिंग करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये। स्वर्ण ने 15, अनीस ने 39 और अनुराग ने 28 रन बनाये। सत्यम ने 31 रन देकर 3, विराट ने 22 रन देकर 2 और यश राज ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाये। जवाब में रेड 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रेड की ओर से दिलखुश ने नाबाद 56 रन बनाये। अमृत ने 34 और विराट ने 15 रन बनाये।