पटना। राम दयाल प्रसाद साव (आरडीपीएस) क्लब मोतिहारी ने प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी पटना को 3-1 से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज प्रथम बिहार राज्य महिला फुटबॉल क्लब लीग का फाइनल खेलने की प्रबल दावेदार बन गयी है। इस हार के बाद प्रीमियर स्पोर्टिंग एकेडमी की उम्मीदें कायम है। प्रीमियर तीन में दो मैच जीत चुकी है।
मोतिहारी की खिलाड़ी शुरू से ही पटना के विरुद्ध आक्रामक हो खेल रही थी। नतीजा हुआ कि आठवें मिनट में ही मोतिहारी के लिए सोनम कुमारी ने गोल दाग दिया और पटना की टीम दबाव में आ गयी। लेकिन कोच के गाइड से लयबद्ध खेलने लगी। फलस्वरूप 27वें मिनट में पटना के लिए मुस्कान खान ने गोल दागकर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया। कुछ देर तक मैच बराबर रहा। 44वें मिनट में मोतिहारी को पेनाल्टी मिला। इस पेनाल्टी को आशु ने गोल में बदलकर अपनी टीम को मध्यांतर तक 2-1 से आगे कर दी।

दूसरे हाफ में पटना की स्ट्राइकरों सुशीला व रुखसार खातून ने गोल दागने के कई प्रयास किये। लेकिन, मोतिहारी की गोलकीपर ममता ने सफल नहीं होने दिया। मैच का अंतिम गोल मोतिहारी की लकी ने 68वें मिनट में करके अपनी टीम को 3-1 से जीत दिला दी। मैच में मुजफ्फरपुर के अजीत कुमार रेफरी थे जबकि शमीमउल हक, दीपक कुमार और सुरेश महतो सहायक रेफरी थे।
मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन के मैदान पर आयोजित इस लीग के सातवें दिन दोनों टीम के खिलाडिय़ों से विजेन्द्र यादव एमएलए, एएसपी विजय शंकर सिंह, डीएसपी मनोज पांडेय और मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के चेयरमैन असगर हुसैन व अंतरराष्टï्रीय फुटबॉलर हंशा कुमारी ने परिचय किया।
आज का मैच
इंदिरा गांधी महिला फुटबाल क्लब बनाम रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब।