मोतिहारी, 7 फरवरी। स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी मोतिहारी में चल रही सरदार अमृत सिंह (बिक्की) मेमोरियल ट्रॉफी पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग में आरडीपीएस और रॉयल किंग की टीमें जीतीं। अंडर-14 वर्ग में आरडीपीएस ने स्पोट्र्स क्लब को 2-1 से जबकि रॉयल किंग अगरवा ने स्टूडेंट क्लब मेहसी को 2-1 से हराया।
आज दो मैच खेले गये। एक अंडर-14 और दूसरा सीनियर डिवीजन। अंडर- 14 में आरडीपीएस ने स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से पराजित किया। खेल के 7वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के कृष कुमार ने गोल कर स्कोर 1-0 की बढत ली। फिर खेल के 28वें मिनट पर आरडीपीएस के रिजवान आलम ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। उसके बाद 33वें मिनट पर हाफिज आलम ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट-22 का पुरस्कार आरडीपीएस के रिजवान आलम को प्रोफेसर जगदीश विद्रोही ने दिया।
सीनियर डिवीजन लीग में रॉयल किंग अगरवा ने स्टूडेंट क्लब मेहसी को 2-1 से हराया। मध्यांतर के पहले खेल के 17वें मिनट पर मेहसी के जर्सी नंबर 8 मो अरबाज ने गोल कर स्कोर 1-0 किया। उसके बाद 23वें मिनट पर रॉयल किंग अगरवा के मो इरफान ने एक गोल कर स्कोर 1-1 किया।
मध्यांतर के बाद खेल के 70वें मिनट पर रॉयल किंग अगरवा के शमीम आलम ने एक गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। स्टूडेंट क्लब मेहसी के हरिओम ओझा एवं रॉयल किंग अगरवा के खिलाडी राकेश कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी विशाल कुमार ने पीला कार्ड दिखाया।
बेस्ट-22 का पुरस्कार मेहसी के निकेश कुमार को वरीय राजद नेता शेखर जायसवाल ने प्रदान किया। मैच के रेफरी विशाल कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, चंद्रिका काजी, केशव पाठक, अनिमेष कुमार, अनमोल कुमार थे।
8 फरवरी को दो मैच खेले जायेंगे
पहला मैच 1 बजे से।
अंडर-17 में
स्पोर्ट्स क्लब, मोतिहारी बनाम रॉयल किंग अगरवा
दूसरा मैच 3 बजे से।
सीनियर डिवीजन में
स्पोर्ट्स क्लब,मोतिहारी बनाम ढाका फुटबॉल क्लब ढाका