रांची, 8 नवंबर। रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित आर.डी.सी.ए. अंडर-16 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (2025-26) का उद्घाटन आज शाखा मैदान, सेक्टर-2 में किया गया। उद्घाटन रांची जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा, उपाध्यक्ष विभूति भूषण अमर और सचिव शैलेंद्र कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इसे भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी प्लेट : सिक्किम ने बिहार को बड़े स्कोर से रोका
इस अवसर पर शाखा मैदान के टर्फ विकेट का भी उद्घाटन किया गया, जिसका निर्माण रॉकमैन क्रिकेट एकेडमी द्वारा किया गया है। उद्घाटन मैच विवेकानंद विद्या मंदिर और टेंडर हार्ट स्कूल के बीच खेला गया।

टेंडर हार्ट की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्मण ने 54 रन बनाए जबकि वीर ने 22 और हर्षित ने 12 रन जोड़े। विवेकानंद विद्या मंदिर की ओर से प्रिंस ने 3 विकेट लेकर 19 रन दिए और रोहित ने 3 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी एलीट : झारखंड के कुमार कुशाग्र का शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए विवेकानंद विद्या मंदिर ने 30.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया। प्रिंस ने नाबाद 57 रन बनाए, जबकि अंकृष्णा ने 37 और अनुज ने 16 रन का योगदान दिया। टेंडर हार्ट की ओर से आकाश ने 3 विकेट लिए और हर्ष ने 2 विकेट झटके।
इसे भी पढ़ें : देवघर जिला क्रिकेट लीग-2025 : सुपर डिवीजन में पेंथर जीता
उद्घाटन समारोह में जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक, कार्यकारिणी सदस्य चंचल भट्टाचार्य, मुज्जफर अली, मुन्ना, सहायक सचिव सुनील पाल, शंभू सिन्हा, नंदजी पांडे, जेएससीए कमिटी मेंबर रमेश कुमार, सदस्य जय कुमार सिन्हा और पूर्व रणजी खिलाड़ी सुभाष चटर्जी मौजूद रहे।