पटना। राजवंशीनगर के उर्जा स्टेडियम में खेले गये एकदिवसीय रिजर्व बैंक क्रिकेट का खिताब क्षेत्रीय निदेशक (आर.डी. 11) ने जीएम (महाप्रबंधक) एफआईडीडी एकादश को सात रन से हराकर जीत लिया।
रिर्जव बैंक आफ इंडिया स्पोट्र्स एंड रिक्रिएशन क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में आरडी एकादश के कप्तान देवेश लाल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आरडी 11 की टीम निर्धारित 10 ओवर में 75 रन बनायी। निखिल ने 24 गेंद में तीन छक्का के सहारे 36 रन बनाया। जवाब में जीएम एकादश की टीम 68 रन ही बना पायी और खिताब से चूक गयी।
आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक देवेश लाल ने विजेता-उपविजेता को पुरस्कृत किया। इस मौके प र बैकिंग लोकपाल राजेश जयकंठ, महाप्रबंधक ब्रजराज एवं शिवि अनंत विशिष्ट अतिथि थे। स्वागत एवं धन्यवाद रिजर्व बैंक स्पोट्र्स एंड रिक्रिएशन क्लब के सचिव सत्यवीर सिंह ने किया।
इसमें आरबीआई की चार टीमों ने हिस्सा लिया। बैंकिंग लोकपाल एकादश को फेयरप्ले अवार्ड दिया गया। मैन आफ द टूर्नामेंट निखिल कुमार, बेस्ट बालर विकास कुमार, बेस्ट फिल्डर ब्रजराज व सौरभ मलिक तथा बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार शशि को मिला।