सीतामढ़ी, 18 जनवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उर्मिला देवी सदानंद यादव डिग्री कॉलेज द्वारा प्रायोजित 24वीं सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच सोनवर्षा क्रिकेट क्लब व रीगा क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें रीगा क्रिकेट क्लब शानदार 2 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।
प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन सीतामढी जिला क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने संघ के मुख्य चयनकर्ता सतीश चन्द्र झा की गेंद पर बल्लेबाजी कर किया। सोनवर्षा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
सोनवर्षा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ के सर्वाधिक 48 रन व पीयूष के 32 रनों की बदौलत 35वे ओवर में 10 विकेट खोकर महज 156 रनो का लक्ष्य दिया। आर सी सी की तरफ से माधव ने सर्वाधिक 3 व राजेश ने 2 विकेट प्राप्त किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर सी सी की टीम सुजीत के सर्वाधिक 35 रन व अनिकेत के 35 रनों की बदौलत 32वे ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
सोनवर्षा की तरफ से सचिन व पीयूष ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आर सी सी के माधव को दिया गया। मौके पर, उर्मिला देवी सदानंद सिंह डिग्री कॉलेज के सचिव पंकज रमण, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, डीसीसी के दीपक सहगल ,टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, संयोजक विवेक मिश्रा, स्कोरर सत्यम, मैच के अंपायर अक्षय व कृष्णरंजन वर्मा उपस्थित थे। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को स्टार और डुमरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।