मोहाली। कप्तान ध्रुव शौरी (96 रन) और नीतीश राणा (नाबाद 64) के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए और बी मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को चार विकेट पर 195 रन बनाकर अपनी स्थिति संभाल ली।
दिल्ली ने पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 67.3 ओवर में चार विकेट खोकर 195 रन बना लिये हैं। वह अभी पंजाब के स्कोर से 1118 रन दूर है। राणा 138 गेंदों में आठ चौके लगाकर 64 रन पर नाबाद हैं।
रेलवे की पहली पारी 99 और बड़ौदा की दूसरी पारी 98 पर ढेर
वडोदरा। हिमांशु सांगवान (24 रन पर 4 विकेट), टी प्रदीप (39 रन पर 3 विकेट) और अमित मिश्रा (30 रन पर 3 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत रेलवे ने ग्रुप ए और बी मैच में बड़ौदा की दूसरी पारी मात्र 98 रन पर ढेर कर दी। इससे पहले बड़ौदा ने भी रेलवे की पहली पारी को माा 99 रन पर समेट दिया था। रेलवे दूसरी पारी में 201 रन के लक्ष्य का सामना कर रहा है और दिन की समाप्ति तक उसने बिना रन बनाये एक विकेट गंवा दिया।
मुंबई को 85 रन की बढ़त
मुंबई (वार्ता) शशांक आादे के 58 रन पर पांच विकेट की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले में कर्नाटक की दूसरी पारी दूसरे दिन 218 रन पर रोक दी। इसके बाद मुंबई ने दिन की समाप्ति तक सरफराज खान के नाबाद 53 रन की मदद से पांच विकेट खोकर 109 रन बना लिये हैं और उसके पास पांच विकेट शेष रहते 85 रन की बढ़त है।
रमीज के नाबाद 161, मध्यप्रदेश को 189 की बढ़त
धर्मशाला। रमीज खान के नाबाद 161 रन की बेहतरीन शतकीय पारी से मध्यप्रदेश ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ ग्रुप ए और बी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में सात विकेट पर 364 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। हिमाचल प्रदेश को उसने पहली पारी में केवल 175 रन पर ढेर कर दिया था और अब वह तीन विकेट शेष रहते 189 रन की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में है।