Thursday, January 22, 2026
Home राष्ट्रीयक्रिकेट Ranji Trophy Roundup 3rd Day : अंकित और कुलदीप ने केरल को 243 समेटा

Ranji Trophy Roundup 3rd Day : अंकित और कुलदीप ने केरल को 243 समेटा

by Khel Dhaba
0 comment

अलाप्पुझा, 7 जनवरी। अंकित राजपूत 64 रन पर पांच विकेट और कुलदीप यादव के तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को मेजबान केरल को 243 रन पर ढ़ेर कर दिया है। केरल के पहली पारी में 59 पीछे रहने के बाद उप्र ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 147 रन बना लिये और उसकी बढ़त 206 रनों की हो गई है।

कल के छह विकेट पर 220 के बाद रेयस गोपाल 36 रन और जलज सक्सेना छह रन से आगे पारी को बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन सुबह के सत्र में ही राजपूत ने गोपाल को कल के 36 रन के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया। टीम में स्कोर में एक रन का इजाफा करने के बाद सक्सेना भी राजपूत का शिकार बने। इसके बाद राजपूत ने बेसिल थंपी दो रन को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। व्यशक चंद्रण पांच रन पर राजपूत ने बोल्ड आउट कर केरल की पारी को 243 रनों पर समेट दिया।

आज इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की ओर से आर्यन जुयाल ने नाबाद 66 रन बना लिये है और प्रियम गर्ग भी 27 रन बनाकर क्रीज पर है। उत्तर प्रदेश की ओर से दूसरी पारी में समर्थ सिंह 43 रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तरप्रदेश ने एक विकेट पर 147 रन बना लिये है और उसकी कुल बढ़त 206 रनों की हो गई है।

इससे पहले केरल में सनातन धर्म कॉलेज ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 302 रन बनाये थे। इसके बाद केरल अपनी पहली पारी में 243 रन पर सिमट गई। उत्तर प्रदेश के अंकित राजपूत और कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया। इसके अलावा ,यश दयाल और सौरभ कुमार ने एक-एक विकेट मिला।

प्रभसिमरन, अभिषेक ने कराई पंजाब की वापसी

हुब्बली (कर्नाटक)। प्रभसिमरन सिंह (100) की शतकीय पारी और अभिषेक शर्मा (91) के साथ पहले विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी के दम पर पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ वापसी करते हुए अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 238 रन बना लिये।
इससे पहले कर्नाटक की टीम ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 461 रन से आगे से की और अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 514 रन पर घोषित कर दी। टीम ने पहली पारी में 362 रन की बड़ी हासिल की ।
प्रभसिमरन ने 146 गेंद की पारी में 17 चौके लगाये और अभिषेक के साथ सूझबूझ से बल्लेबाजी की। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में 192 रन जोड़ दिये। पंजाब अब भी कर्नाटक से 124 रन पीछे हैं।

वलसाड में ग्रुप के एक अन्य मैच में मनन हिंगराजिया (52), उमंग कुमार (89) और रिपल पटेल (81) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर गुजरात ने तमिलनाडु को जीत के लिए 299 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

गुजरात ने दूसरी पारी में 38 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करते हुए अपनी दूसरी पारी में 312 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी में 32 रन पर दो विकेट गंवा दिये हैं।

चंडीगढ़ में खराब रोशनी के कारण रेलवे और चंडीगढ़ के बीच तीसरे दिन का खेल संभव नहीं हुआ।

त्रिपुरा ने अपनी दूसरी पारी 151 रन पर घोषित कर गोवा को जीत के लिए 501 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्या का पीछा करते हुए गोवा ने अपनी दूसरी पारी में 48 रन पर तीन विकेट गंवा दिये।

वलसाड के सरदार वल्लभाई पटेल स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024 के ग्रुप सी मुकाबले में गुजरात ने तमिलनाडु के खिलाफ जोरदार वापसी की। अपनी दूसरी पारी 38/3 पर फिर से शुरू करते हुए, उन्होंने उमंग कुमार (89) और रिपल पटेल (81) के महत्वपूर्ण योगदान के साथ 312 रन बनाए। 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु का स्कोर स्टंप्स तक 32/2 था।

रणजी ट्रॉफी 2024: राउंड 1, दिन 3 का संक्षिप्त स्कोर

यहां प्रतियोगिता के राउंड 1 के तीसरे दिन खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024 के सभी मैचों के संक्षिप्त स्कोर पर एक नजर है।

एलीट ग्रुप ए
महाराष्ट्र (320) ने मणिपुर (137 और 114) को एक पारी और 69 रन से हराया
हरियाणा (100/6) बनाम राजस्थान
विदर्भ (219 और 45/0) को 133 रन चाहिए बनाम सर्विसेज (241 और 155)
एलीट ग्रुप बी
आंध्र (339/6) बंगाल (409) से 70 रन पीछे
असम (159 और 171/5 एफ/ओ) छत्तीसगढ़ (327) से 3 रन से आगे

एलीट ग्रुप सी
गोवा (135 और 48/3) को 453 रन चाहिए बनाम त्रिपुरा (484 और 151/5 दिन)
एलीट ग्रुप डी
दिल्ली (148 और 126/8) पुडुचेरी (244) से 30 रन से आगे
मध्य प्रदेश (323 और 0/0) उत्तराखंड (192) से 131 रनों से पीछे है
हिमाचल प्रदेश (120/1) आगे, जम्मू-कश्मीर (100) 20 रनों से आगे
ओडिशा (178 और 103/1) को 329 रन चाहिए बनाम बड़ौदा (351 और 258/4 दिन) को 329 रन चाहिए
प्लेट समूह
मेघालय (504/9 डी) ने अरुणाचल प्रदेश (94 और 238) को एक पारी और 172 रनों से हराया
मिजोरम (214 और 237/6) सिक्किम (442/9 डी) से 9 रन से आगे

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights