पटना। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अरुणाचलप्रदेश से मिली हार के सदमे से बिहार का क्रिकेट प्रेमी अभी उबर भी नहीं पाये थे कि नागालैंड के क्रिकेटरों ने बिहार को तगड़ा झटका दिया। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में नागालैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में बिहार जीत की उम्मीद लगाये बैठा था वह मैच ड्रॉ हो गया। हालांकि पहली पारी के आधार पर बिहार ने इसमें तीन अंक हासिल किये जबकि नागालैंड को एक अंक मिले।
रणजी ट्रॉफी में बिहार ने अबतक छह मैच खेले हैं जिसमें पुडुचेरी से हार मिली है। चंडीगढ़, गोवा और नागालैंड से ड्रॉ खेला जबकि मणिपुर और मिजोरम पर जीत हासिल की है। बिहार का अगला मैच 27 जनवरी से मोइनुल हक स्टेडियम पटना में मेघालय के खिलाफ खेला जायेगा।
नागालैंड क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में खेला गया यह मैच न केवल ड्रॉ हुआ बल्कि इस मैच में नागालैंड ने बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। सारे गेस्ट प्लेयरों ने बिहारी गेंदबाजों को बेवस करते हुए जबर्दस्त बैटिंग की और मैच को ड्रॉ करा दिया।
नागालैंड की दूसरी पारी में कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले और नागालैंड टीम के आर. जोनाथन ने 231 रन में 25 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 200, टेस्ट प्लेयर स्टुअर्ट बिन्नी ने 117 गेंदों में 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 81 और महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले एसएस मुंडे ने 126 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 94 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में टीम का स्कोर 4 विकेट पर 444 रन पहुंचाया। नागालैंड ने अपनी पहली पारी में 166 रन बनाये थे। बिहार ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 509 रन कर अपनी पारी घोोषित की थी।
तीसरे दिन के दो विकेट पर 76 रन से आगे नागालैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। एसएस मुंडे और आर जोनाथन ने शानदार बैटिंग करते हुए पारी को आगे बढ़ाया। मुंडे और जोनाथन के बीच 156 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। मुंडे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे कि आशुतोष अमन ने 94 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद जोनाथन और स्टुअर्ट बिन्नी बिहारी गेंदबाजों को बेवस करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 166 रनोंं की बड़ी साझेदारी की। नागालैंड का चौथा झटका स्टुअर्ट बिन्नी के रूप में लगा। बिन्नी ने 117 गेंद में छह चौकों व दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाये। इसके बाद जोनाथन का वाई वी टाकावाले पूरा साथ दिया और खेल समाप्त होने तक दोनों नाबाद रहते हुए 4 विकेट पर 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा दिया। आर जोनाथन ने नाबाद 200 जबकि टाकावाले ने नाबाद 38 रन बनाये। बिहार की ओर विवेक कुमार ने दो, आशुतोष अमन ने 1 और शिवम एस कुमार ने 1 विकेट चटकाये।