21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

Ranji Trophy : पहली पारी की बढ़त के आधार पर मुंबई सेमीफाइनल में

मुंबई, 27 फरवरी। पुछल्ले बल्लेबाज तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे ने शतक जमाने के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी की लेकिन मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी की मामूली बढत के आधार पर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई।

क्वार्टर फाइनल मैच पांचवें दिन ड्रॉ पर छूटा। मुंबई को पहली पारी की बढत के आधार पर सेमीफाइनल में जगह मिली। अब उसका सामना तमिलनाडु से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ की टक्कर मध्य प्रदेश से होगी।

मुंबई को पहली पारी में 36 रन की बढत मिली थी जब उसके 384 रन के जवाब में बड़ौदा की टीम 348 रन पर आउट हो गई थी।

जीत के लिये आखिरी दिन 606 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने चाय तक तीन विकेट पर 121 रन बना लिये थे जब खेल खत्म कर दिया गया। मुशीर खान को पहली पारी के नाबाद 203 रन के दम पर प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

मुंबई ने आखिरी दिन नौ विकेट पर 379 रन से आगे खेलना शुरू किया था जब कोटियान 32 और देशपांडे 23 रन पर खेल रहे थे।

दोनों ने दसवें विकेट के लिये 240 गेंद में 232 रन जोड़े। दोनों दसवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का अजय शर्मा और मनिंदर सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से एक रन पीछे रह गए।

कोटियान 129 गेंद में 120 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि देशपांडे ने 129 गेंद में 123 रन बनाये।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights