पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी (RANJI TROPHY) के प्लेट ग्रुप में स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में मंगलवार से शुरू अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिहार ने अच्छी शुरुआत की है। पहले ही दिन बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 212 रन पर ऑल आउट कर दिया है और अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिये हैं।
Vijay Merchant Trophy : दूसरी पारी में बिहार के तौफिक ने जमाया शतक, हैदराबाद जीता
टॉस अरुणाचलप्रदेश ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पिछले बल्लेबाज अखिलेश साहनी को छोड़ दें बाकी बल्लेबाज कुछ-कुछ रन बना कर पवेलियन लौटते गए और इस तरह उसकी पहली पारी 74.3 ओवर में 212 रनों पर सिमट गई। अखिलेश साहनी ने 83 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाये।
बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 36 रन देकर चार, सचिन कुमार सिंह ने 29 रन देकर 3, मलय राज ने 48 रन देकर 2 और हर्ष विक्रम सिंह ने 45 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
ऊर्जा स्टेडियम में Ranji Trophy Matches का विधान पार्षद संजय मयूख व संजीव मिश्रा ने किया उद्घाटन
बिहार ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिये हैं। बलजीत सिंह बिहारी 30 और अधिराज जोहरी 20 रन बना कर विकेट पर टिके हैं।
संक्षिप्त स्कोर
अरुणाचल प्रदेश : 74.3 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट डोरिया 10 रन, कुमार न्योमपू 23 रन, रोहन शर्मा 16 रन, राहुल दलाल 15 रन, कमसा यांगफो 36 रन, टेची नेरी 8 रन, अखिलेश साहनी 66 रन, चेतन आनंद 17 रन, नवाम अबू 7 रन, अतिरिक्त 10 रन, आशुतोष अमन 4/36, सचिन कुमार सिंह 3/29, मलय राज 2/48, हर्ष विक्रम सिंह 1/45,
बिहार पहली पारी : 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 50 रन, बलजीत सिंह बिहारी नाबाद 30 रन, अधिराज जोहरी नाबाद 20 रन