पटना, 29 अक्टूबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मुकाबले में बिहार को कर्नाटक ने 8 विकेट से हरा कर इस सीजन की पहली जीत हासिल की। बिहार की यह दूसरी हार है। 130 रन की पारी खेलने वाले बिहार के सकीबुल गणि को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 143 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में 212 रन बनाये। कर्नाटक ने अपनी पहली 7/287 पर घोषित की जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट पर 70 रन बनाये।
इस मैच के चौथे दिन कर्नाटक अपनी पहली पारी तीसरे दिन के 7 विकेट पर 287 रन पर घोषित कर दी। कर्नाटक की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। जब सकीबुल गनी और बाबुल कुमार ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की, तो कर्नाटक के प्लेयर्स सोच रहे थे कि क्या उनके पास बिहार को आउट करने के अलावा, जो भी लक्ष्य दिया जाएगा, उसे हासिल करने के लिए पर्याप्त समय होगा। लेकिन ऐसा हुआ कि वे दोनों ही लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे और इसके लिए लेगस्पिनिंग ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल को बहुत बड़ा श्रेय जाता है।
इस मैच में बिहार के बैटरों को पहले पारी की हार बचाने का लक्ष्य था जिसमें वे सफल हुए। सकीबुल गणि और बाबुल ने खुंटा गाड़ कर बैटिंग की और इस संकट से उबार दिया। बाबुल ने 44 रन की पारी खेली। बाबुल के आउट होने के बाद बिहार फिर से संकट में आ गया और पूरी टीम 212 रन पर आउट हो गई। कर्नाटक को 69 रन का लक्ष्य मिला जिसे कर्नाटक ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 70 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। बिहार की ओर से दूसरी पारी में 15 चौका और चार छ्क्का लगाकर 130 रन बनाने वाले सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरी पारी में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी 6 रन, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह, अनुज राज शून्य, बाबुल कुमार 44 रन, बिपिन सौरभ 7 रन, राघवेंद्र प्रताप 4 रन, जितिन 15 रन, हिमांशु सिंह एक रन बनाकर आउट हुए जबकि साकीब हुसैन शून्य पर नाबाद रहे।
इस मैच में बाबुल और सकीबुल गणि जमा देख कर्नाटक के प्लेयर्स निराश होने लगे थे। कप्तान मयंक अग्रवाल ने आखिरी मौके के लिए गेंद श्रेयस गोपाल को थमा दी। उन्होंने सबसे पहले बाबुल को उसके बाद निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। 70 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
कर्नाटक को इस मैच में बोनस अंक की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कर्नाटक के श्रेयस गोपाल ने चार विकेट, वी वैशाख ने तीन विकेट तथा मोहशिन खान, विद्याधर पाटिल और कौशिक वी ने एक-एक विकेट लिए।
जीत के 69 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 9 रन तथा सरमन आर 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नितिन जोसे 28 रन और अभिनव मनोहर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार की ओर से अनुज और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया। बिहार का अगला मैच 6 नवंबर से मोइनुल हक स्टेडियम में मध्य प्रदेश से होगा।