27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

रणजी ट्रॉफी : तीसरे दिन बिहार के रहमतुल्लाह व विकास ने जमाये शतक

पटना। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में नागालैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बिहार पारी से जीत से बस 8 विकेट दूर है जबकि नागालैंड को पारी से हार से बचने के लिए अभी 267 रनों की जरुरत है। कल खेल का आखिरी दिन है।

बिहार ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 509 रन बना कर घोषित की है। नागालैंड अपनी पहली पारी में 166 रन बनाये हैं। दूसरी पारी में नागालैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 76 रन बना लिये हैं और इस तरह बिहार को 267 रनों की बढ़त हासिल है।

तीसरे दिन बिहार ने पांच विकेट पर 244 रन से आगे खेलना शुरू किया। रहमतुल्लाह 13 और विकास रंजन ने 2 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों ने सूझबुझ भरी पारी खेली। 105 गेंद खेल रह कर रहमतुल्लाह ने और विकास रंजन ने 115 रन खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद दोनों शतक की ओर बढ़ चले। रहमतुल्लाह ने 153 खेल कर अपना शतक पूरा किया।

शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक रहमतुल्लाह विकेट पर नहीं टिके और 106 रन के निजी स्कोर पर एसएस मुंडे ने उन्हें बोल्ड आउट किया। उन्होंने 161 गेंदों में 11 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान आशुतोष अमन ने विकास रंजन का पूरा साथ दिया। आशुतोष अमन ने तेज खेला। आशुतोष अमन ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बिहार ने 121.1 ओवर में 500 आंकड़ा धू लिया और इसके बाद विकास रंजन ने भी 183 गेंद में 103 रन बना कर अपना शतक पूरा किया। इनके शतक पूरा करने के अगले ओवर में बिहार ने अपनी पारी सात विकेट पर 509 रन बना कर घोषित कर दी। विकास रंजन 183 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 103 रन बना कर नाबाद रहे। विवेक भी 5 रन बना कर नाबाद रहे। नागालैंड की ओर से एसएस मुंडे ने 81 रन देकर 3, नागो ने 49 रन देकर 1, होपोंगक्यू ने 125 रन देकर 1, इमलिवति ने 113 रन देकर 1, तहमीद ने 89 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

नागालैंड की दूसरी पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही। सलामी बल्लेबाज टेमजेनतोशी और सेडेजलिये को विवेक कुमार ने सस्ते में पवेलियन लौटा दिया। 22 रन पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान जोनाथन और एसएस मुंडे ने पारी को संभाला। तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय तक दोनों क्रीज पर जमे थे। एसएस मुंडे 49 जबकि जोनाथन 18 रन बना कर खेल रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights