पटना, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ रवि किरण (21 रन देकर 5 विकेट) के शानदार गेंदबाजी के आगे बिहार के बल्लेबाज नजर आये और रणजी ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में बिहार की पहली पारी पहले ही दिन 108 रन पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट पर 90 रन बना लिये हैं।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के अंतर्गत खेले जा रहे मुकाबले में टॉस छत्तीसगढ़ ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार की पारी की शुरुआत सरमन निगरोध और वैभव सूर्यवंशी ने की। 5वें ओवर में बिहार को पहला झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस समय टीम का स्कोर 1 रन था। टीम के स्कोर में चार रन का इजाफा हुआ और दूसरे सलामी बल्लेबाज सरमन निगरोध भी 5 रन के निजी योग पर जेपी बुते की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन का रुख कर लिया। 5 रन के ही टीम स्कोर को बिहार को तीसरा और चौथा झटका बाबुल कुमार और आकाश राज के रूप में लग गया। ये दोनों भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
लड़खड़ाती बिहार की पारी को सकीबुल गणि और बिपिन सौरभ ने संभाला। इन दोनों के बीच 78 रन की साझेदारी हुई और इसी की बदौलत किस तरह बिहार 108 रन के योग तक पहुंच पाया।
सकीबुल गणि ने 30 और विपिन सौरभ ने 49 रन बनाये। सचिन कुमार सिंह 1, आशुतोष अमन 6, वीर प्रताप सिंह 8 और हिमांशु सिंह 6 रन बना कर आउट हुए। नवाज खान 1 रन बना कर नाबाद रहे।
छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 21 रन देकर 5, वासुदेव वारेथ ने 21 रन देकर 3,जेपी बुते ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
छत्तीसगढ़ की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना चुकी है। बिहार की ओर से आकाश राज ने छत्तीसगढ़ के सलामी बल्लेबाज के डी एकनाथ (25 रन) को बोल्ड आउट किया। रिषभ तिवारी 42 (82)और आशुतोष सिंह 16(45) रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं।

