18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Ranji Trophy : बिहार ने मिजोरम को फॉलोआन खेलाया

रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मुकाबले में मिजोरम के खिलाफ बिहार की पकड़ मजबूत है। बिहार ने मिजोरम को फॉलोऑन खेलाया है और दूसरी पारी में भी उसके तीन विकेट 144 रन पर गिरा दिये हैं। मिजोरम पहली पारी के आधार पर ही अभी बिहार से 154 रन पीछे है। मिजोरम की पहली 176 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार के सचिन कुमार सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में चार विकेट चटकाये हैं।

गुजरात के नादियाद गोकुलभाई सोमभाई पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन मिजोरम ने दूसरे दिन पहली पारी में बनाए गए 11 ओवर में दो विकेट खोकर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन बिहार के गेंदबाज सचिन कुमार सिंह के प्रहार के आगे मिजोरम की टीम नहीं टिक सकी और उसकी पहली पारी में 52.2 ओवर में 176 रन पर सिमट गई।
मिजोरम के लिए विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। बिहार के लिए सचिन कुमार सिंह ने चार, जबकि अभिजीत व वीर प्रताप सिंह ने दो-दो विकेट लिये।

इसके बाद बिहार के कप्तान ने मिजोरम को फॉलोआन खेलने को विवश किया और पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 46 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाए हैं। स्टंप तक कप्तान तरुवर कोहली नाबाद 67 व थनकुम्मा नाबाद 7 रन बनाकर विकेट पर बने हुए हैं। बिहार के लिए दूसरी पारी में गोविंद देव चौधरी ने दो व आशुतोष अमन ने एक विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर :
मिजोरम: पहली पारी में 52.2 ओवर में 176 रन पर आलआउट, तरुवर कोहली 24, श्रीवत्स गोस्वामी 79, सुमित नाबाद 17, विकेट— अभिजीत 2/33, वीर प्रताप सिंह 2/54, सचिन कुमार सिंह 4/24, मलय राज 1/33, आशुतोष अमन 1/28
दूसरी पारी में 46 ओवर में तीन विकेट खोकर 144 रन, थनजुला 10, तरुवर कोहली 67, श्रीवत्स गोस्वामी 49, विकेट— गोविंद 2/62, आशुतोष अमन 1/24

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights