पटना, 9 फरवरी। रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप बी के अंतर्गत एसीए स्टेडियम बारासपाड़ा में असम बनाम बिहार मुकाबला शुरू हुआ। टॉस जीता बिहार ने और असम को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया।
असम की पारी की शुरुआत परवेज मुशर्रफ और राहुल हजारिका ने किया। शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। मात्र 45 रन की साझेदारी हुई और सकीबुल गणि ने राहुल हजारिका को बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। राहुल हजारिका ने 22 रन बनाये। इसी ओवर (25वां ओवर) में सकीबुल गणि ने बिहार को दूसरी सफलता दिलाई। रिषभ दास को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया। रिषभ के आउट होने के बाद अभिषेक थाकुरी ने परवेज मुशर्रफ का पूरा साथ दिया और पारी को आगे बढ़ाया।
इस जमी जोड़ी को आमोद यादव ने परवेज मुशर्रफ को 89 रन के योग पर आउट कर तोड़ा। इस समय टीम का स्कोर 174 रन था। परवेज के आउट होने के बाद एक बार फिर असमय की पारी लड़खड़ा गई। इसके आमोद यादव ने कप्तान डेनिस दास को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा और इसके बाद कप्तान आशुतोष अमन ने सारुपम पुरुकास्था को आउट कर बिहार को दो बड़ी सफलता दिलाई पर इसके बाद साहिल जैन ने अभिषेक का पूरा साथ दिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों विकेट पर टिके हैं। असम ने पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक 86 ओवर में पांच विकेट पर 235 रन बना लिये हैं। अभिषेक 77 और साहिल जैन 20 रन बना कर खेल रहे हैं।
बिहार की ओर से आमोद यादव ने 48 रन देकर 2, सकीबुल गणि ने 44 रन देकर 2 और आशुतोष अमन ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये।