35 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

Ranji Trophy : बिहार के खिलाफ असम काफी मजबूत

पटना, 10 फरवरी। ए सी ए स्टेडियम बांसपाड़ा गुवाहाटी में चल रहे बिहार और असम के रणजी ट्रॉफी मैच के पहली पारी में असम मजबूत स्थिति में है। असम की टीम पहली पारी में 405 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जबकि बिहार की टीम पाँच विकेट पर 134 रन बना चुका है। दूसरे दिन के मैच की समाप्ति तक बिहार की टीम पहली पारी में असम से 271 रन पीछे है।

असम की टीम पहले दिन के स्कोर पाँच विकेट पर 235 रन से आगे खेलते हुए अभिषेक ठाकुरी के शानदार 115 रन बदौलत सभी विकेट खोकर 405 का स्कोर खड़ा किया। असम की ओर से मृंमोय दत्ता ने नाबाद 72 रन बनाए। बिहार की ओर से सकीबुल गनी ने 4 विकेट, आमोद यादव ने 2 विकेट, वीर प्रताप, आशुतोष अमन तथा परमजीत ने एक एक विकेट लिए, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।

जवाब में उतरी बिहार की टीम के कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके, बिपिन सौरभ 39 रन, ऋषव 22 रन, सकीबुल गनी 10 रन, राघवेंद्र प्रताप 15 रन तथा पीयूष कुमार सिंह बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि वीर प्रताप 11 रन और परमजीत 26 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं। असम की ओर मुख्तार हुसैन ने 3 विकेट तथा मृंमोय तथा रणजीत माली ने एक एक विकेट लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights