पटना, 11 फरवरी। मोइनुल हक स्टेडियम स्थित CAB मैदान पर टी एन मिश्रा स्मृति एकदिवसीय क्रिकेट मैच मीडिया एकादश और वेटरंस एकादश के बीच खेला गया,जिसमें वेटरंस की टीम ने मीडिया को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महिला क्रिकेट खिलाड़ी मेधावी कृति, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, लायंस क्लब के सयुक्त सचिव रूपेश कुमार, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुमित शर्मा उपस्थित थे।
मीडिया एकादश के कप्तान धर्मनाथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया एकादश ने 9 विकेट खोकर 94 रन बनाए।
जिसमें रविन्द्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22रनों की पारी खेली, जबकि संजय सिंह ने 20 रन बनाए।वहीं वेटरंस एकादश के लिए कप्तान सुरेश मिश्र पिंकू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3, डबलू ने 2 अभिकेश ने 2 और संतोष सिंह बिट्टू ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेटरंस एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 2 विकेट संजय वोल्टेज और अभिषेक बिना खाता खोले 0 पर आउट हो गए, तब पारी को कप्तान सुरेश मिश्रा पिंकू और पीयूष रंजन ने संभाला और संभलकर खेलते हुए टीम को विजय श्री की और ले गए, पीयूष ने 50 जबकि सुरेश पिंकू ने 38 रन बनाए और 3 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया जीत विजयी 6 सुरेश पिंकू ने मारा, इस दौरान न्यूज 18 की महिला पत्रकार बिनीता मिश्रा को भी सम्मानित किया गया