पटना। वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी राजेन्द्र नगर (शाखा ग्रांउड) पर आयोजित सादे समारोह में जरूरत मंद खिलाड़ियों को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व रणजी खिलाड़ी रहे आशीष सिन्हा ने क्रिकेट किट्स प्रदान किया।
संस्कृति फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त प्लेइंग क्रिकेट किट्स का वितरण वाई.सी.सी.क्रिकेट एकेडमी के कोच संतोष कुमार चैपल की अनुशंसा पर जरूरत मंद खिलाड़ियों को प्रदान किया गया।
इस समारोह में रणजी खिलाड़ी समर कादरी पीयू क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दीपक कुमार, बलराज यादव, इत्यादि थे।संस्कृति फाउंडेशन के प्रतिनिधि रोहित कुमार ने इस मौके पर कहा कि हमारी संस्था जरूरत मंद जूनियर क्रिकेटरो को मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।
