पटना। बिहार फुटबॉल संघ के बैनर तले मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से आयोजित प्रथम बिहार राज्य महिला फुटबॉल क्लब लीग में मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई महिला फुटबॉल क्लब ने शीर्ष बिहार यूनाइटेड एफसी मोतिहारी पर 4-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की।
मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन मैदान पर मैच शुरू होने से पूर्व पुलिस उपाधीक्षक मनोज पांडेय, विजेन्द्र चौधरी, सरवर आलम और सुनील कुमार ने दोनों टीम की खिलाडिय़ों से परिचय किया।
शीर्ष बिहार यूनाइटेड की टीम ने खेल के दूसरे मिनट में ही सिमरन गुरुंग द्वारा किये गोल से 1-0 की बढ़त ले ली थी। बढ़त लेने के बाद शीर्ष बिहार की खिलाड़ी शिथिल हो गयीं। दर्शक भी भौचक्का होने लगे कि गोल करने के बाद टीम रक्षात्मक क्यों हो गयी। 15वें मिनट में रानी लक्ष्मीबाई की साबरा खातून ने गोल दागकर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया। मध्यांतर के समय रानी लक्ष्मीबाई ने गोल दागने के कई मौके गंवाये।

दूसरे हाफ में रानी लक्ष्मीबाई की खिलाड़ी पूरी तरह मैदान पर छा गयीं। नतीजा हुआ कि 49वें मिनट में शिबू कुमारी ने गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दी। पल्लवी कुमारी ने 76वें मिनट में और इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में ममता कुमारी ने गोल करके रानी लक्ष्मी बाई एफसी को 4-1 से शानदार जीत दिला दी। शीर्ष बिहार यूनाइटेड की यह दूसरी हार है। मैच में अजीत कुमार रेफरी और शिवब्रत गौतम, मो. करार, रवि रंजन सहायक रेफरी थे।
आज का मैच-इंदिरा गांधी महिला फुटबॉल क्लब और प्रीमियर महिला स्पोर्टिंग क्लब।