पटना, 18 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मुकाबले की शुरुआत 21 मार्च से होगी। होली के पहले दो दिन मुकाबले खेले जायेंगे। उसके बाद होली के बाद पुन: 28 मार्च से मुकाबले की शुरुआत होगी। कुल 38 टीमों को पांच जोनों में बांटा गया है। केवल शाहाबाद जोन के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है।
पाटलिपुत्र जोन के मुकाबले पटना के मोइनुल हक स्टेडियम, वेस्टर्न जोन के मुकाबले हाजीपुर के जेपी सिन्हा स्टेडियम, अंगिका जोन के मुकाबले जमुई, मिथिला जोन के मुकाबले दरभंगा, सीमांचल जोन के मुकाबले पूर्णिया, सेट्रल जोन के मुकाबले बेगूसराय और मगध जोन के मुकाबले नालंदा जिला की मेजबानी में खेले जायेंगे।
टीमों का जोन बंटवारा
पाटिलपत्र जोन : पटना, सारण, अरवल, वैशाली।
वस्टर्न जोन : पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान।
अंगिका जोन : मुंगेर, जमुई, लखीसराय, भागलपुर, बांका।
मिथिला जोन : दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, मधुबनी।
सीमांचल जोन : पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा।
सेट्रल जोन : समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सहरसा।
मगध जोन : नालंदा, गया, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद।
शाहाबाद जोन : कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद।
पाटलिपुत्र जोन (मोइनुल हक स्टेडियम)
21 मार्च- पटना बनाम सारण
22 मार्च : अरवल बनाम सारण
28 मार्च : पटना बनाम अरवल
29 मार्च : पटना बनाम वैशाली
30 मार्च : वैशाली बनाम अरवल
31 मार्च : वैशाली बनाम सारण
वेस्टर्न जोन (जेपी सिन्हा क्रिकेट स्टेडियम, वैशाली)
28 मार्च : पूर्वी चंपारण बनाम पश्चिम चंपारण
29 मार्च : पूर्वी चंपारण बनाम सीवान
30 मार्च : गोपालगंज बनाम पश्चिमी चंपारण
1 अप्रैल : गोपालगंज बनाम पूर्वी चंपारण
2 अप्रैल : गोपालगंज बनाम सीवान
3 अप्रैल : सीवान बनाम पश्चिम चंपारण
अंगिका जोन (जमुई)
21 मार्च : मुंगेर बनाम जमुई
22 मार्च : जमुई बनाम लखीसराय
28 मार्च : मुंगेर बनाम लखीसराय
29 मार्च : भागलपुर बनाम जमुई
30 मार्च : भागलपुर बनाम बांका
31 मार्च : बांका बनाम लखीसराय
1 अप्रैल : भागलपुर बनाम लखीसराय
2 अप्रैल : भागलपुर बनाम मुंगेर
3 अप्रैल : बांका बनाम मुंगेर
5 अप्रैल : जमुई बनाम बांका
मिथिला जोन (दरभंगा)
28 मार्च : दरभंगा बनाम शिवहर
29 मार्च : शिवहर बनाम सीतामढ़ी
30 मार्च : दरभंगा बनाम सीतामढ़ी
1 अप्रैल : सुपौल बनाम मधुबनी
2 अप्रैल : दरभंगा बनाम सुपौल
3 अप्रैल : शिवहर बनाम मधुबनी
5 अप्रैल : सुपौल बनाम शिवहर
6 अप्रैल : सुपौल बनाम सीतामढ़ी
7 अप्रैल : सीतामढ़ी बनाम मधुबनी
8 अप्रैल : दरभंगा बनाम मधुबनी
सीमांचल जोन (पूर्णिया)
21 मार्च : पूर्णिया बनाम कटिहार
22 मार्च : किशनगंज बनाम अररिया
28 मार्च अररिया बनाम कटिहार
29 मार्च : कटिहार बनाम मधेपुरा
30 मार्च : किशनगंज बनाम मधेपुरा
31 मार्च : पूर्णिया बनाम किशनगंज
1 अप्रैल : कटिहार बनाम किशनगंज
2 अप्रैल : पूर्णिया बनाम अररिया
3 अप्रैल : मधेपुरा बनाम अररिया
5 अग्रैल : पूर्णिया बनाम मधेपुरा
सेंट्रल जोन (बेगूसराय)
28 मार्च : समस्तीपुर बनाम खगड़िया
29 मार्च : समस्तीपुर बनाम सहरसा
30 मार्च : बेगूसराय बनाम सहरसा
1 अप्रैल : समस्तीपुर बनाम बेगूसराय
2 अप्रैल : समस्तीपुर बनाम मुजफ्फरपुर
3 अप्रैल : मुजफ्फरपुर बनाम खगड़िया
5 अप्रैल : मुजफ्फरपुर बाम सहरसा
6 अप्रैल : खगड़िया बनाम सहरसा
7 अप्रैल : मुजफ्फरपुर बनाम बेगूसराय
8 अप्रैल : बेगूसराय बनाम खगड़िया
मगध जोन (नालंदा)
28 मार्च : नालंदा बनाम गया
29 मार्च : गया बनाम शेखपुरा
30 मार्च नवादा बनाम शेखपुरा
1 अप्रैल : नवादा बनाम जहानाबाद
2 अप्रैल : नालंदा बनाम जहानाबाद
3 अप्रैल : नवादा बनाम गया
5 अप्रैल : गया बनाम जहानाबाद
6 अप्रैल : जहानाबाद बनाम शेखपुरा
7 अप्रैल : शेखपुरा बनाम नालंदा
8 अप्रैल : नवादा बनाम नालंदा