भागलपुर, 3 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट के सुपर लीग के अंतर्गत बेगूसराय बनाम जमुई मुकाबला ड्रॉ हो गया पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर जमुई ने 3 अंक हासिल किये जबकि बेगूसराय को 1 अंक मिला।
बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 166 रन जबकि दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाये। जमुई ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 244 रन बनाये।
स्थानीय सैंडिंस कंपाउंड में चल रहे इस दोदिवसीय मुकाबले में दूसरे दिन जमुई ने पहले दिन के पांच विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया। 47 रन पर खेल रहे मोहम्मद तौफिक शतक बनाने से चूक गए। जमुई की पहली पारी 76.2 ओवर में 244 रन पर सिमटी। तौफिक ने 91 रन बनाये। इसके अलावा कृष्णा सिंह ने 27, कुमार सौरभ ने 20 और इशांत कुमार ने 21 रन बनाये।
बेगूसराय की ओर से राम कुमार ने 4, शिवराज ने 2 विकेट चटकाये। हर्ष, पृथ्वी, आयुष और अभिराज को 1-1 विकेट मिले।
बेगूसराय ने अपनी दूसरी पारी में पृथ्वी राज के 107 रन की मदद से 52 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाये। पृथ्वी राज ने 80 गेंदों में 17 चौका व 3 छक्का की मदद से 107 रन बनाये। शिवम राज ने 12, युवराज ने 15, अभिराज ने 16, अश्विनी ने 17 रन बनाये।
जमुई की ओर से बादल कुमार ने 5, ईशांत कुमार ने 3, सचिन कुमार भारद्वाज ने 1 विकेट चटकाये।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर अमित रंजन (मधुबनी) व वेद प्रकाश( मोतिहारी) थे। स्कोरर शिवम कुमार, डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे। पिच क्यूरेटर बीसीए पैनल के देवी शंकर थे। 5 मई से गोपालगंज बनाम पूर्णिया मुकाबला शुरू होगा।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय पहली पारी : 47 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट
जमुई पहली पारी : 76.2 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट अनुकूल कुमार 16,सचिन कुमार भारद्वाज 15, मोहम्मद तौफिक 91, कृष्णा कुमार 22, प्रियांशु कुमार भट्ट 11, कृष्णा सिंह नाबाद 27, कुमार सौरभ 20, इशांत कुमार 21, हर्ष कुमार 1/16, पृथ्वी राज 1/34,राम कुमार 4/52, आयुष कुमार 1/42, अभिराज दत्त 1/52, शिवम राज 2/13
बेगूसराय दूसरी पारी : 52 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट शिवम राज 12, पृथ्वी राज 107, युवराज 15, अभिराज 16, अश्विनी राज 17, बादल कुमार 5/73, ईशांत कुमार 3/73, सचिन कुमार भारद्वाज 1/31