Home बिहारक्रिकेट Randhir Verma Under-19 Cricket Super League : औरंगाबाद बनाम वैशाली मुकाबला ड्रॉ

Randhir Verma Under-19 Cricket Super League : औरंगाबाद बनाम वैशाली मुकाबला ड्रॉ

by Khel Dhaba
0 comment

बिहारशरीफ, 3 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट के सुपर लीग के अंतर्गत पूल सी में वैशाली और औरंगाबाद के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर औरंगाबाद को 3 अंक मिले जबकि वैशाली के खाते में 1 अंक आये। औरंगाबाद ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 198 रन जबकि दूसरी पारी में 9 विकेट पर 318 रन बनयो। वैशाली ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 133 रन जबकि दूसरी पारी में 24 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाये।

नालंदा जिला के एकंगरडिह स्थित नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन वैशाली ने पहले दिन नौ विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 133 रन पर ऑल आउट हो गई।

औरंगाबाद ने अपनी दूसरी पारी में आयुष राज (83) और सोनल सिंह राजपूत (57 रन) के अर्धशतकों की मदद से 61.5 ओवर में 318 रन बनाये और पारी घोषित कर दी।

वैशाली को जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक 24 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बना लिये। दूसरी पारी में वैशाली की ओर से अभिषेक आनंद ने 61 और नंद किशोर ने नाबाद 40 रन बनाये।

संक्षिप्त स्कोर
औरंगाबाद पहली पारी : 47.3 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट
वैशाली पहली पारी : 41.3 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट
औरंगाबाद दूसरी पारी : 61.5 ओवर में 9 विकेट पर 318 रन पर पारी घोषित नीतेश सिद्धेश्वर कुमार 39, आयुष राज 83, नीतीश सुचित कुमार 18, अर्जुन कुमार 26, सैफ अली 32, हर्ष गिरि 27, नवीन कुमार 27, सोनल सिंह राजपूत 57, हर्षवर्धन 2/59, कुमार उत्सव 1/77, चांद बाबू 2/55, अंकित कुमार 4/47
वैशाली दूसरी पारी : 24 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन, अंकित कुमार 26, अभिषेक आनंद 61, नंद किशोर नाबाद 40, आदर्श कुमार नाबाद 24, प्रिंस चौहान 2/53, सोनल सिंह राजपूत 1/24

रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग का ग्रुप बंटवारा

पूल ए : बेगूसराय, जमुई, रेस्ट ऑफ मगध जोन, रेस्ट ऑफ मिथिला जोन।
पूल बी : नालंदा, दरभंगा, रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन, रेस्ट ऑफ अंगिका जोन
पूल सी : वैशाली, औरंगाबाद, रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन, रेस्ट ऑफ सीमांचल जोन।
पूल डी : गोपालगंज, पूर्णिया, रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन, रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन।

इसे भी पढ़ें

रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग : तौफिक शतक से चूके, पृथ्वी की सेंचुरी, बादल के कुल 12 विकेट

Straight Drive Women’s Cricket Tournament में चमकीं अनन्या

Straight Drive Women’s Cricket Tournament : टीम गंगा की कोमल शतक की शानदार बैटिंग

PDCA Cricket League में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights