भागलपुर, 23 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के पहले दिन के खेल मे अंगिका जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच में नालंदा की ओर से आरव राय (88 रन) और अंगिका जोन की ओर से विनीत चौधरी (51 रन) ने अर्धशतक जमाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने 58.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 229 रन बनाये। नालंदा की ओर से आरव राय ने 88 रन, गौरव ने 31 रन और और राम ने 27 रन का योगदान दिया। अंगिका जोन की ओर से लक्ष्मण यादव ने पांच विकेट, आदित्य कुमार ने 3 विकेट और रोहित कुमार ने दो विकेट चटकाए।
अंगिका जोन की टीम अपनी पहली पारी में दिन समाप्त होने तक 31 ओवर में चार विकेट खोकर 146 रन बना डाला। अंगिका जोन की ओर विनीत चौधरी ने 51 रन और अशरफ अमीन ने 42 रन का योगदान दिया। नालंदा की ओर से गेंदबाजी में रिकी शर्मा ने दो विकेट चटकाए।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर वेद प्रकाश व आशुतोष सिंहा थे। बीसीए के द्वारा नियुक्त स्कोरर शिवम कुमार और डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे।
मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, , सचिव प्रो मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर , मो मेहताब मेहंदी, , जयंतो राज आदि मौजूद थे।