पटना, 1 अप्रैल। अंकित कुमार (70 रन), आदर्श कुमार (52) व आस्तिक कुमार (70) के अर्धशतकों और हर्षवर्धन (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वैशाली ने रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए पाटिलपुत्र जोन के मुकाबले में वैशाली ने अरवल को 172 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
टॉस अरवल ने जीता और वैशाली को बैटिंग का न्योता दिया।
वैशाली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 335 रन बनाये। अंकित ने 70, नंद किशोर ने 27, मो इलियास ने 26, आदर्श कुमार ने 52,अभिषेक आनंद ने 22,इशांत राज ने 32,आस्तिक कुमार ने 70 रन की पारी खेली।

अरवल की ओर से सचिन सिंह ने 51 रन देकर 3, आयुष मुकेश कुमार ने 73 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में अरवल की टीम 41.3 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई। नीतीश कुमार ने 28, लोकेश ने 22, दीपेश कुमार गुप्ता ने 34, सत्यम देव ने 11, हैप्पी कुमार ने 12, मो इरफान आलम ने 19, सचिन सिंह ने 11 रन बनाये।
वैशाली की ओर से हर्षवर्धन ने 4, कुमार उत्सव ने 3 और सचिन कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
वैशाली : 50 ओवर में 8 विकेट पर 335 रन, अंकित कुमार 70, नंद किशोर 27, मो इलियास 26,आदर्श कुमार 52, अभिषेक आनंद 22,इशांत राज 32,आस्तिक कुमार 70, अतिरिक्त 30,सचिन सिंह 3/51, फैयाज आलम 1/33, आयुष मुकेश कुमार 2/73, दीपेश कुमार गुप्ता 1/66
अरवल : 41.3 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट नीतीश कुमार 28, लोकेश 22, दीपेश कुमार गुप्ता 34,सत्यम देव 11, हैप्पी कुमार 12, इरफान आलम 19,सचिन सिंह 11, अतिरिक्त 16, सचिन कुमार 2/24, हर्षवर्धन 4/27, कुमार उत्सव 3/23, अंकित कुमार 1/6
