रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। यह सूची पहले मैच के लिए है। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष गौरी शंकर “टुनटुन” एवं संघ के सीनियर खिलाड़ी आलोक कुमार दोनों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गौरी शंकर “टुनटुन” ने बताया कि मधेपुरा का पहला मैच भागलपुर में सोमवार को किशनगंज के खिलाफ खेला जाएगा। टीम मैनेजर के रूप में अमरनाथ पौद्दार को नियुक्त किया गया है, एवं टीम का कमान कर्तव्य गुप्ता को सौंपी गई हैं वही उपकप्तान अयान कुंवर को बनाया गया है।
टीम इस प्रकार है-
कर्तव्य गुप्ता (कप्तान)
अयान कुंवर (उप कप्तान)
अंकित कुमार
आरव राज
नवनीत राज (विकेट-कीपर)
आनंद कश्यप
आयुष आनंद
हेमंत कुमार
ओंकार कुमार
मोहम्मद सैफ
मोहम्मद नाज आलम
रेयांश राहुल
नवीन खिरवानी
गौतम मुरमुर
सौरभ कुमार
अमरजीत कुमार
विश्वनाथ कुमार।
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण, वर्तमान अध्यक्ष भानु प्रताप, सचिव राजीव शर्मा ,उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ,संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव ,क्लब प्रतिनिधि त्रिलोक नारायण, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद, सहायक चयनकर्ता संजीव कुमार “बंटू ” एवं पूर्व सचिव अमित कुमार आनंद, सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
0