पटना, 19 जून। राजधानी से सटे सदीसोपुर स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग Randhir Verma U-19 Super League के अंतर्गत गोपालगंज बनाम पाटलिपु्त्र जोन रेस्ट मुकाबले के दूसरे व अंतिम दिन विकेटों का पतझड़ हुआ। दूसरे दिन कुल 26 विकेट गिरे और इसके बीच मुकाबला ड्रा हुआ। इस ड्रॉ मुकाबले में गोपालगंज ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 अंक हासिल किया जबकि रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन को 1 अंक मिले।
गोपालगंज ने अपनी पहली पारी में 67.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाये। दूसरी पारी में 9 विकेट पर 106 रन रन बनाये। पाटलिपुत्र जोन रेस्ट ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये। दूसरी पारी में 30 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाये।
खेल के दूसरे दिन रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन ने पहले दिन के 2 विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया और 65 रन जोड़ 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अगस्त्या मात्र दो रन से शतक बनाने से चूक ग ए अगस्त्या ने 87 गेंद में 16 चौका व 2 छक्का की मदद से 98 रन बनाये। दीपेश कुमार गुप्ता ने 29, राहुल यादव नाबाद 16 रन बनाये।
गोपालगंज की ओर से शुभम पांडेय 5 और मेंहदी अब्दुल्लाह ने 3 विकेट चटकाये।
गोपालगंज ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 106 रन बना कर घोषित कर दी। दिव्य प्रकाश ने 24, शुभम पांडेय ने 28 रन बनाये। अभिनव सिंह ने 6, आयुष मुकेश कुमार ने 3 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य मिला। निर्धारित ओवर में टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी और अंतत: मैच ड्रॉ हो गया। गोपालगंज टीम के शुभम पांडे को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। यह खिताब पूर्व खिलाड़ी राहुल कुमार के द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज पहली पारी : 67.1 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन पहली पारी : 47.4 ओवर में 186 रन, दीपेश कुमार गुप्ता 29, हर्ष राजपूत 16, अगस्त्या 98, राहुल यादव नाबाद 16, सुजय कुमार शर्मा 1/25, मेंहदी अब्दुल्लाह 3/24, शुभम पांडेय 5/39, प्रशांत कुमार 1/17
गोपालगंज दूसरी पारी : 31.1 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बना पारी घोषित आरव आशीष राज 17, शाश्वत गिरि 12, दिव्य प्रकाश 24, शुभम पांडेय 28, अतिरिक्त 15, अभिनव सिंह 6/51, आयुष मुकेश कुमार 3/13
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन : 30 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन, दीपेश गुप्ता 28, अगस्त्या 13, हर्ष राजपूत 32, सचिन सिंह 13, सिमुख कुमार 11, अतिरिक्त 7, अमजद अली 2/20, मेंहदी अब्दुल्लाह 1/45, प्रशांत कुामर 4/34