एकंगरसराय (नालंदा), 15 जून। बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग Randhir Verma U-19 Cricket Super League में रेस्ट ऑफ मगध जोन के खिलाफ बेगसूराय के हर्ष वर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और कुल 7 विकेट अपने किये। रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी पहली पारी में 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये। बेगूसराय अपनी पहली पारी में पहले दिन की खेल समाप्ति तक 4 विकेट पर 115 रन बना लिये हैं। जयंत गौतम 35 और आशीष 14 रन बना कर खेल रहे हैं।
स्थानीय क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार यानी 15 जून से शुरू इस दोदिवसीय मुकाबले में रेस्ट ऑफ मगध जोन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बाये। योगेश पटेल ने 26, अभिषेक रहाणे ने 36, आदित्य आर्यन ने 20, सुमन सौरभ ने 19,रोहित राय ने 16, संजीव ने 26, पंकज ने 14, मयंक पांडेय ने नाबाद 21 रन बनाये।
बेगूसराय की ओर से हर्ष वर्मा ने 7,सुधांशु, राम कुमार और पृथ्वी राज ने 1-1 विकेट चटकाये।
बेगूसराय की पहली पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शिवम राज 9 रन बना कर पवेलियन लौट गए। पृथ्वी और विशाल भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाये। अभिराज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 62 रन पर चार विकेट गिरे। लड़खड़ाती पारी को जयंत गौतम और आशीष कुमार ने मिल कर संभाला और दोनों अभी क्रीज पर जमे हैं। जयंत गौतम 35 और आशीष कुमार 14 रन बना कर खेल रहे हैं। पृथ्वी ने 26 और विशाल कुमार ने 20 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ मगध जोन की ओर से सूरज विजय ने 2, मयंक और पंकज ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ मगज जोन : 46.4 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट, योगेश पटेल 26,अभिषेक रहाणे 36, आदित्य आर्यन 20, सुमन सौरभ 19, रोहित राय 16,संजीव कुमार 26,पंकज कुमार 14, मयंक पांडेय नाबाद 21, सुधांशु कुमार 1/23, हर्ष वर्मा 7/58, राम कुमार 1/31, पृथ्वी राज 1/33
बेगूसराय : 45 ओवर में 4 विकेट पर 115 रन, पृथ्वी 26, विशाल कुमार 20,जयंत गौतम खेल रहे हैं 35, आशीष कुमार खेल रहे हैं 14, अतिरिक्त 11,सूरज विजय 2/33, पंकज कुमार 1/10, मयंक पांडेय 1/40
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/adv2.jpg)