पटना, 18 जून। गोपालगंज के खिलाफ रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र के हैप्पी और अगस्त्या का जलवा रहा। हैप्पी कुमार ने पांच विकेट चटकाये जबकि अगस्त्या ने अर्धशतकीय पारी खेली और अभी नाबाद है। गोपालगंज के विशाल यादव (42 रन) और शुभम पांडेय (47 रन) अर्धशतक से चूक गए।
गोपालगंज की पहली पारी 67.1 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन ने पहले दिन की खेल समाप्ति तक 23 ओवर में दो विकेट पर 121 रन बना लिये हैं। गोापलगंज की पहली पारी के आधार पर अभी रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन की टीम 92 रन से पीछे है।
सदीसोपुर स्थित ग्राउंड पर अरवल जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति की मेजबानी में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस गोपालगंज ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। गोपालगंज की शुरुआत ठीक नहीं रही। सलामी बैटर आरव आशीष राज और मध्यक्रम के बैटरों के थोड़ा ठीक खेला तो गोपालगंज का पहली पारी में स्कोर 213 रन तक पहुंचा।
गोपालगंज की ओर से आरव आशीष राज ने 37, विशाल यादव ने 42,शुभम पांडेय ने 47, प्रवीण कुमार ने 36 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन की ओर से हैप्पी कुमार ने 5, सत्यम और अभिनव ने 2-2 और आयुष मुकेश कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन की शुरुआत खराब रही। सलामी बैटर सिमुट 1 रन बना रिटायर हर्ट हुए तो रौनित गिरि 9 रन बना कर बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद हर्ष राजपूत भी मात्र 16 रन बना कर पवेलियन लौट गए। 32 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद दीपेश कुमार और अगस्त्या ने मिल कर संभाला और दोनों अभी नाबाद हैं। अगस्त्या तेज खेलते हुए 51 गेंदों में 10 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 62 रन खेल रहे हैं। दीपेश कुमार गुप्ता 28 रन बना कर टिके हुए हैं।
गोपालगंज की ओर से सूजय कुमार शर्मा और मेहंदी अब्दुल्लाह ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 67.1 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट आरव आशीष झा 37, विशाल यादव 42, शुभम पांडेय 47, प्रवीण कुमार 36, दिव्य प्रकाश 17, सूजय कुमार शर्मा 15, अतिरिक्त 17, हैप्पी कुमार 5/22, सत्यम 2/74, अभिनव सिंह 2/49, आयुष मुकेश कुमार 1/36
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन : 23 ओवर में दो विकेट पर 121 रन, दीपेश कुमार गुप्ता खेल रहे हैं 28,हर्ष राजपूत 16, अगस्त्या खेल रहे हैं 62,सूजय कुमार शर्मा 1/25, मेंहदी अब्दुल्लाह 1/12