पटना, 15 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग Randhir Verma U-19 Cricket Super League के अंतर्गत गोपालगंज बनाम रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन मुकाबले के पहले दिन कुल 18 विकेट गिरे। इस मुकाबले में गोपालगंज की टीम पहली पारी में बढ़त के करीब है। गोपालगंज की पहली पारी 188 रन पर ऑल आउट हो गई। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन पहले दिन खेल की समाप्ति के समय तक 40 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन बना लिये हैं।
सदीसोपुर स्थित पर ग्राउंड चल रहे इस मुकाबले में टॉस गोपालगंज ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाये। प्रशांत कुमार ने 45, शाश्वत गिरि ने 25, आरव आशीष राज ने 15,आदित्य अभय कुमार 22, सुजय कुमार शर्मा ने 37, अनिकेत श्रीवास्तव ने नाबाद 21 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से अनुज राज सिंह ने 4, रोहित राणा सिंह ने 3, सुमित कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन का कोई भी बैटर ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक पाया और इसका नतीजा हुआ कि पहले दिन उसके 8 विकेट गिर गए और रन बने 131 रन। पहली पारी की बढ़त से 57 रन दूर है। प्रकाश कुमार नाबाद 24 और विशाल ने 17 रन बना कर खेल रहे हैं। मैच का उद्घाटन बिहटा प्रखण्ड अध्यक्ष राम अवधेश प्रसाद ने किया। इस मौके पर इस पंचायत के मुखिया भी मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 48.2 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट शाश्वत गिरि 25, प्रशांत कुमार 45,आरव आशीष राज 15,आदित्य अभय कुमार 22, सुजय कुमार शर्मा 37,अनिकेत श्रीवास्तव नाबाद 21, अतिरिक्त 10, रोहित राणा सिंह 3/30, सुमित कुमार 2/20, शिवम सुजीत सिंह 1/48, अनुज राज सिंह 4/39
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन : 40 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन, राजीव शर्मा 10, देवांश अश्वाल 30, अनुभव सिंह 23, प्रकाश कुमार नाबाद 24, विशाल कुमार 17, रिंकल तिवारी 1/37,शुभम पांडेय 3/18,मेंहदी अब्दुल्लाह 3/21, अनिकेत श्रीवास्तव 1/27