सुपौल, 18 अप्रैल। प्रियांशु यादव (66 रन), मोहम्मद आलम (65 रन), आदित्य कुमार (64 रन) और साहिल (57 रन) के अर्धशतकों व शाश्वत वत्स (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर समस्तीपुर ने सहरसा को 109 रन से हराया।
सुपौल स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस समस्तीपुर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। समस्तीपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर के मैच में पांच विकेट पर 286 रन बनाये। साहिल ने 71 गेंद में 8 चौका की मदद से 57, मोहम्मद आलम ने 64 गेंद में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से 65, आदित्य कुमार ने 59 गेंद में 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 64, प्रियांशु यादव ने 47 गेंद में 10 चौका की मदद से नाबाद 66 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 28 रन बने।
सहरसा की ओर से साफिन अफरोज, अभिनव, अर्जित और आयुष ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में सहरसा की टीम 37.2 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट हो गई। नीतीश सिंह ने 14, प्रणव चौहान ने 31,अभिनव कुमार ने 25,आयुष कुमार ने 46,अविनाश ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 27 रन बने। आयुष और मनीष ने 2-2 जबकि शाश्वत वत्स ने 4 विकेट चटकाये। विजेता टीम के शाश्वत वत्स (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
समस्तीपुर : 40 ओवर में 5 विकेट पर 286 रन, साहिल गौतम 57, मोहम्मद आलम 65, आदित्य कुमार 64,प्रियांशु यादव नाबाद 66, अतिरिक्त 28, साफिन अफरोज 1/57, अभिनव कुमार 1/49, अर्जित सिंह 1/31, आयुष 1/40
सहरसा : 37.2 ओवर में 177 रन, नीतीश सिंह 14, प्रणव चौहान 31, अभिनव कुमार 25, आयुष कुमार 46, अविनाश बिट्टू 10,अतिरिक्त 27, आयुष 2/30, मनीष कुमार 2/15, मोहम्मद आलम 1/22, शाश्वत वत्स 4/34