सोनपुर। अरवल ने वैशाली को 48 रन से हरा जीत की हैट्रिक लगाते हुए रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में पाटलिपुत्र जोन से सीधे क्वालिफाई कर लिया है।
सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अरवल की ओर से पंकज ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए 76 रन की पारी खेली और दो विकेट भी चटकाये।
टॉस अरवल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 220 रन बनाये। अरवल की ओर से यश राज ने 17,दीपेश कुमार गुप्ता ने 19, अश्विनी कुमार ने 15,पंकज कुमार ने 76, आदित्य कुमार ने 36,मानस ने 15, कनिष्क ने 14 रन की पारी खेली।
वैशाली की ओर से कार्तिक ने 27 रन देकर दो, हर्ष वर्धन ने 55 रन देकर दो, आदर्श ने 38 रन देकर 2 और अभिषेक आनंद ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में वैशाली की टीम 41 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बना सकी और 48 रन से मैच गंवा दिया। वैशाली की ओर से आदर्श ने 17, आनंद ने 22, अभिषेक ने 25, अमन प्रताप ने 11, उत्सव ने 45,कार्तिक ने नाबाद 12 रन बनाये।
अरवल की ओर से मानस ने 28 रन देकर 4, पंकज कुमार ने 17 रन देकर 2, आदित्य ने 39 रन देकर 2, आदर्श ने 22 रन देकर 1 और सचिन ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अरवल जिला क्रिकेट संचालन तदर्थ समिति ने टीम की इस जीत पर बधाई देते हुए अगले मैचों के लिए शुभकामना दी है।



