पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में बेगूसराय के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रेस्ट ऑफ मगध जोन ने पहली पारी के आधार पर 65 रन की बढ़त बनाये हुए है। रेस्ट ऑफ मगध जोन की पहली पारी 327 रन पर सिमट गई। बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 79 ओवर में 8 विकेट पर 262 रन बना लिये हैं। बेगूसरायर की ओर से दानिश आलम (67) और रोहन कुमार सिंह (नाबाद 56) ने अर्धशतक जमाया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में बीसीए सुपर लीग के ग्रुप ए के अंतर्गत खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन रेस्ट ऑफ मगध जोन ने पहले दिन के 9 विकेट पर 308 रन रन से आगे खेलना शुरू किया। 130 रन पर नाबाद रहे कुमार श्रेय दूसरे दिन अपने स्कोर में 16 रन का इजाफा कर सके। कुमार श्रेय को इम्तियाज अपनी ही गेंद पर कैच लपका।
बेगूसराय ने अच्छी शुरुआत की। बीच में पारी लड़खड़ाई पर फिर दानिश आलम और रोहन कुमार सिंह ने संभाल लिया और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेल कर बेगूसराय का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 79 ओवर में 8 विकेट पर 262 रन तक पहुंचा दिया। रोहन कुमार सिंह 56 और राम विनीत शरण 1 रन बना कर खेल रहे हैं।
बेगूसराय की ओर से मुरारी ने 32,आदित्य ने 26,अतुल ने 34, दानिलश आलम ने 67, पवन ने 11 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से नवाज खान ने 41 रन देकर 1,वीर प्रताप ने 40 रन देकर दो, कुमार श्रेय ने 22 रन देकर 2,प्रमोद कुमार यादव ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाये।



