सीतामढ़ी, 18 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रहे रणधीर वर्मा बीसीए मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में सीतामढ़ी ने मधुबनी को 8 विकेट से हराया।
इस सत्र में सीतामढ़ी के हाथों मधुबनी की तीसरी हार है। इसके पहले सीनियर मेंस और मेंस अंडर-23 में सीतामढ़ी की टीम मधुबनी को हरा चुकी है।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में सीतामढ़ी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लियाl मधुबनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये।
क्षितिज कुमार झा ने 6 रन, अमरजीत भगत ने 7 रन, उत्तम भारद्वाज ने 6 रन, कप्तान गौतम कुमार ने 9 रन, सुभाष ने शानदार अर्द्धशतक 65 रन, आयुष राज ने 16 रन, आयुष कश्यप ने 10 रन बनाया l
सीतामढ़ी की ओर से कप्तान वैभव मिश्रा ने 4 विकेट, आयुष और उत्सव ने 2-2 विकेट और राघव ने 1 विकेट लिया l
जबाब में सीतामढ़ी की टीम 28.1 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत के लिए 135 रन बनाकर मैच 8 विकेट जीत लियाl उत्कर्ष कुमार ने नाबाद 60 रन, अक्षत कुमार ने 34 रन, मोहम्मद तौफीक उमर ने नाबाद 21 रन बनाया l
मधुबनी के दीपक कुमार ने 1 विकेट लिया l
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतामढ़ी टीम के कप्तान वैभव मिश्रा को को दिया गया l मैच के अम्पायर सुभित कुमार सिंह बिट्टू व राजेश कुमार, स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार थे l
संयोजक विवेक मिश्रा ने बताया कि 19 अप्रैल शनिवार को मधुबनी बनाम शिवहर टीम के बीच मैच होगा l
मौके पर सचिव ज्ञान प्रकाश, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, पंकज कुमार सिंह,मधुबनी कोच संजीब कुमार सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे l
संक्षिप्त स्कोर
मधुबनी : 36.1 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट, सुभाष 65, आयुष राज 16, आयुष कश्यप 10,अतिरिक्त 13,वैभव मिश्रा 4/14, राघव आर्या 1/19, आयुष 2/26, उत्सव उमंग 2/29
सीतामढ़ी : 28.1 ओवर में 2 विकेट पर 135 रन, उत्कर्ष पाठक नाबाद 60, अक्षत गुप्ता 34, तौफिक उमर नाबाद 21, अतिरिक्त 20, दीपक कुमार 1/22.