रांची। जेके क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में रांची अगरु रातू स्थित के जेके इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे जेके टैलंट हंट क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में गौतम यादव का जलवा रहा। गौतम यादव ने 77 गेंदों में 20 चौका व 14 छक्का की मदद से नाबाद 185 रन की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम पिंक पैंथर को नौ विकेट की शानदार जीत दिला दी।
ब्लू ब्लास्टर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आर्यन राज (78 रन) और चिराग कुमार (85 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 264 रन बनाये।
जवाब में पिंक पैंथर ने गौतम यादव के नाबाद 185 रन की मदद से 19.2 ओवर में 1 विकेट पर 268 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रजनीश कुमार ने 58 रन की पारी खेली। विजेता टीम के गौतम यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रोशन शर्मा ने प्रदान किया।
टूर्नामेंट के संयोजक सह एकेडमी के हेड कोच जीशान विन वासी ने बताया कि ब्लैक स्टार्स बनाम राइजिंग स्टार बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया।
संक्षिप्त स्कोर
ब्लू ब्लास्टर : 20 ओवर में पांच विकेट पर 264 रन, आर्यन राज 78,चिराग कुमार 85,आयुष यादव 43, सचिन कुमार नाबाद 17, अतिरिक्त 29, गौतम 1/28, रोहित 2/46,अभिनव 1/43, सुमित 1/40
पिंक पैंथर : 19.2 ओवर में 1 विकेट पर 268, गौतम नाबाद 185, रजनीश 58, अतिरिक्त 20, आदित्य 1/51




