झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) और ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल के बीच शुक्रवार को एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर हुआ है। सफायर स्कूल स्थित क्रिकेट ग्राउंड को विकसित करने के लिए JSCA के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती और ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल अमित सिंह ने MoU के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया।
स्कूल मैनेजमेंट और JSCA मिलकर इस ग्राउंड को विकसित करेंगे। JSCA अपने घरेलू मैचों के अलावा BCCI के मैचों का भी आयोजन यहां कर सकेगा। MoU का लाभ रांची जिला क्रिकेट संघ (RDCA) को भी मिलेगा। JSCA के अनुमोदन
पर RDCA अपने लीग मैचों का आयोजन भी इस ग्राउंड में कर सकेगा। MoU पर हस्ताक्षर के दौरान JSCA अध्यक्ष संजय सहाय, जय कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार वहीं स्कूल मैनेजमेंट के अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल उपस्थित थे।