अंधराठाढ़ी (मधुबनी)। स्थानीय महंत राजेश्वर गिरी उच्च विद्यालय के मैदान में चल रही रामफल रामअवतार स्मृति टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में खगड़िया की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को 9 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शनिवार को खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर टीम के कप्तान आशीष सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। खगड़िया की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 19 ओवर में 196 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। ओपनर बल्लेवाज विश्वजीत गोपाला ने 27 गेंदों में 10 छक्का और 2 चौका की मदद से 70 रन बनाये। सत्येंद्र ने 21 रन, भरत ने 9 रन, विश्व प्रिय ने 23 रन, अमित ने 26 रन, कुन्दन ने 17 रन और कप्तान देवराज ने 6 रन बनाये। एक समय खगड़िया टीम का स्कोर पावर प्ले के 6 ओवर में 94 रन रन था।
मुज्जफरपुर टीम के गेंदबाज अनमोल ने 1 विकेट, अनुनय झा ने 2 विकेट, अफानगनी ने 2 विकेट, अभिषेक आनन्द ने 3 विकेट और कप्तान आशीष सिंह ने ने 2 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी। राहुल चौधरी ने 14 रन, शैंकी ने 8 रन, मनीष गिरी ने 64 रन, समीर ने 17 रन, अनुनय झा ने 15 रन, अफानगनी ने 12 रन और शिवम 38 रन बनाये।
खगड़िया टीम के गेंदबाज कप्तान देवराज ने 2 विकेट, अमित कुमार ने 3 विकेट, कुन्दन निषाद ने 2 विकेट, अनिकेत सिंह और भरत कुमार ने 1- 1 विकेट लिया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व अमित रंजन, स्कोरर राजेश कामत और राजू मंडल, कॉमेंटेटर राजा कुमार राज, भारतेन्दु कुमार और दयानन्द चौधरी थे।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खगड़िया टीम के विश्वजीत गोपाला को अध्यक्ष अरविन्द कुमार चौधरी व उपाध्यक्ष संजीब कुमार चौधरी के हाथों 5 हजार रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के सचिव संजय चौधरी ने बताया कि रविवार को चौथा मैच सुपौल बनाम बेनीपट्टी टीम के बीच होगा। मौके पर पूर्व विधायक राम अवतार पासवान, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कामती और कमलेश कुमार, पूर्व प्रमुख केशव चौधरी, गनौली पंचायत के मुखिया राम उदगार यादव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।