25 C
Patna
Friday, March 29, 2024

रामगढ़ : अवधेश कुमार मेमोरियल टी20 क्रिकेट लीग में इन टीमों ने हासिल की जीत

रामगढ़। आज दिनांक 24 मई 2023 को रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित स्वर्गीय अवधेश कुमार गुप्ता मेमोरियल टी20 लीग टूर्नामेंट 2023 का तीसरा दिन पांचवा एवं छठा मैच छावनी फुटबॉल मैदान में खेला गया मैच। आज का फर्स्ट मैच टूर्नामेंट का पांचवा मैच पावर हीटर बना इनिंग स्टार के बीच खेला गया पावर हीटर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 226 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर पावर हीटर के नाम रहा आज का दिन उसके जवाब में इंनिंग्स स्टार क्लब मात्र 74/10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार पावर हीटर 152 रन से मैच को जीतकर प्रथम जीत का आगाज किया वहीं पावर हीटर के मुख्य बल्लेबाज रहे आदर्श गिरी जिन्होंने मात्र 29 बॉल खेल पर 78* रन चार चौके एवं 8 छक्के की सहायता से बनाया ! वही विनय कुमार राणा 26 बॉल मैं 50 रन की पारी खेली सनीसचिन तिवारी 24 बॉल में 38 रन योगेश भास्कर 13 रन की जबरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम को 226 के स्कोर तक पहुंचाया दूसरी और इनिंग स्टार के गेंदबाज हर्षित कुमार,अकाश कुमार राम, अकाश कुमार यादव, भुवनेश्वर महतो,विशाल कुमार सिंह एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा जवाबी पारी खेलते हुऐ इंनिंग्स स्टार के एकमात्र बल्लेबाज आशुतोष कुमार 18 रन बना पाए और उनके कोई भी बल्लेबाज अदाएं दहाई तक भी नही पहुच पाया वही पावर हीटर के गेंदबाज योगेश भास्कर 4 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिया और मैन ऑफ द मैच बने पी.यादव 2 विकेट अकाश कुमार सिंह एवं आशीष कुमार चौबे 1 विकेट आज के मैच प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच रहे योगेश भास्कर रॉयल हीटर के उनके मैन ऑफ द मैच के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ कैंट के महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार ने वाडीलाल आइसक्रीम कंपनी प्रायोजक थे और सुनील कुमार जी के हाथों से मैन ऑफ द मैच दिया गया.!

आज का सेकंड मैच और टूर्नामेंट का छठा मैच स्काई फोर्स बनाम ग्रीन गैलेक्सी के बीच खेला गया स्काई फोर्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18.4 ओवर में 92/10 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जवाबी पारी खेलते हुए ग्रीन गैलेक्सी 15 ओवर में 93/3 रन मात्र 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर 7 विकेट से मैच को जीता ग्रीन गैलेक्सी का दूसरा मैच था जिसमें वह प्रथम जीत हासिल किया स्काई फोर्स का दूसरे मैच था परंतु अभी तक उन्होंने जीत का खाता नहीं खोला है स्काई फोर्स के मुख्य बल्लेबाज राहुल राज, प्रभात कुमार महतो, अमयंक कुमार यादव एवं संयम शर्मा चार ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 14-14 रन बनाया इसके जवाब में गेंदबाजी करते हुए ग्रीन गैलेक्सी के गेंदबाज वसीम,हर्ष कुमार, अमन कुमार, प्रियांशु केसरी- को दो-दो विकेट मिला वही सलाउद्दीन को 1 विकेट
ग्रीन गैलेक्सी रन का पीछा करते हुए अमन कुमार बल्लेबाज नॉट आउट रहते 45 बॉल में 55 रन बनाए अशोक कुमार सिंह 10 रन राजू यादव 13 इस प्रकार ग्रीन गैलेक्सी के अमन कुमार को वाडीलाल आइसक्रीम कंपनी के द्वारा एवं निलेश कुमार रामगढ़ फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया। आज का मैच को सम्पन्न करने मे RCA मानद सचिव अरुण कुमार राय एवं Rca के कार्यकारिणी सदस्य विनोद तिवारी के अलावा रवि मुंडा सागर मुंडा अन्य जूनियर क्रिकेटरों मै आदित्य रजक अकाश कुमार सिंह ओम कुमार प्रिंस कुमार समीर कुमार इत्यादि ने हम आज का मैच को संपन्न कराया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights