पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित साई ग्राउंड पर आज से प्रारंभ हुए रामानंद तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में स्टार एकादश ने वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी को 5 विकेट से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरू किया।
सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का मैच प्रारंभ होने से पूर्व इसका उद्घाटन गुब्बारा उड़ाने के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी सशक्त समिति सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युजंय तिवारी ने सयुंक्त रूप से किया। इस मौके पर अनु आनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती विशिष्ट अतिथि थे।सभी को बुके देकर सम्मानित किया गया। सुमित शर्मा सम्मानित अतिथि थे। सभी का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।
आज के मुकाबले में वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरे स्टार एकादश के बल्लेबाजों ने 21.5 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाकर अपनी टीम को 5 विकेट से विजयी बना दिया।विजेता टीम के आदित्य प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संक्षिप्त स्कोर
वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी-25 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन। अमन-36 रन, विशाल-24 रन,ध्रुव-19 रन,समरजीत-18 रन, अतिरिक्त -21 रन, आदित्य कुमार -2/42, आदित्य प्रकाश -1/14, रन आउट -4,
स्टार एकादश- 21.5 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन। आदित्य राज -29 रन,आदित्य प्रकाश -23 रन, हुसैन-17 रन नितेश -17 रन, अतिरिक्त -29 रन, विकास -2/14, अमन-1/26, दीपक -1/34, आशीष -1/36,