इटावा। महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में चल रहे तृतीय राम दुलारे यादव स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन लखनऊ ने मैनपुरी को दो विकेट से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 जनवरी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने क्रिकेट खेल कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया था। इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
उद्घाटन के मौके पर प्रसपा के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, महासचिव कृष्णमुरारी गुप्ता, दिलीप यादव, ऐश्वर्य गुप्ता,लव कुश,मनोज यादव लल्ला, फरहान शकील,लाल जी दुबे, टूर्नामेंट के आयोजक मोहित यादव,रोहित यादव,,डॉ रमाशंकर यादव, बिजेंद्र सिंह पूर्व रणजी खिलाड़ी,टूर्नामेंट के संयोजक अमरीश प्रताप सिंह,आशीष यादव,आलोक यादव,अरुन कुमाए सिंह,पवन कुमार बंटी, सौरभ अवतार आदि लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य तन्मय श्रीवास्तव तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आनंद राजन की विशेष उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
शुक्रवार को खेले गए मैच में मैनपुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैनपुरी की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान 157 रन बनाए। अमन यादव ने शानदार 67 रन, सौरभ सिंह ने 44 रन तथा अभिषेक यादव ने 24 रन बनाए।
लखनऊ की ओर से टॉम क्रूज ने 3, सैफ खान ने 2 तथा यशोवर्धन सिंह ने 1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने 25 में 9 विकेट 124 रन ही बना सकी। आदित्य सिंह ने 42 रन, फहाद ने 26 रन,अभिषेक ने 18 रन तथा सुरेंद्र ने 15 रनो का योगदान दिया। मैनपुरी की ओर से शिवी ने 3, पंकज यादव ,करन, सतनाम सिंह और अमन भदौरिया ने 1-1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच शिवी को चुना गया।
मैच के प्रारंभ होने से पूर्व टूर्नामेंट के आयोजक मोहित यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
मैच के दौरान रोहित यादव, डॉ राम शंकर यादव, डॉ प्रमोद यादव, मो अतीक अलिग,पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह,लव कुश यादव,योगेश यादव चुनमुन, वीरेंद्र यादव ,,टूर्नामेंट के संयोजक अमरीश प्रताप सिंह(टिंकू यादव),आशीष यादव,आलोक यादव,अजय यादव, कपिल चौबे,अरुन कुमाए सिंह,पवन कुमार बंटी, सौरभ अवतार आदि लोग उपस्थित थे।
मैच में अंपायरिंग यू पी सी ए के मान्यताप्राप्त अंपायर सुनील शुक्ला और नीरज चौधरी ने की,,स्कोरिंग यू पी सी ए के वरिष्ठ स्कोरर राजेश सिंह ने की।
टूर्नामेंट संयोजक टिंकू यादव ने बताया कि कल इटावा और मैनपुरी के बीच मैच खेला जाएगा।