मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को खेले गए मैच में राम दयाल प्रसाद साह मेमोरियल फुटबॉल क्लब ने बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 3-0 से पराजित किया।
मध्यांतर के पहले खेल के 31वें मिनट और 38वें मिनट पर रामदयाल प्रसाद क्लब के जर्सी नंबर 17 चंदन यादव व जर्सी नंबर 16 राजा ने गोलकर 2-0 की बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद खेल के 62वें मिनट पर राजा ने अपना दूसरा गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई जो अंत तक कायम रहा।
खेल के 8वें मिनट पर बिहार यूनाईटेड के जर्सी नम्बर 4 अश्वनी को तथा खेल के 50वें मिनट पर आरडीपीएस के जर्सी नम्बर 2 रतन को गलत खेलने के कारण रेफरी दिनेश कुमार ने पीला कार्ड दिखाया।
BEST 22 प्लेयर का पुरस्कार आरडीपीएस के जर्सी नंबर 14 नाइजीरियन खिलाड़ी कालू को लखौरा टीम के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने दिया।
कल का मैच शीर्ष बिहार यूनाइटेड क्लब बनाम बिहार यूनाईटेड क्लब के बीच खेला जाएगा
प्रथम गोल मारने वाले रामदयाल साह मेमोरियल फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 17 चंदन यादव को छोड़ा दानों के मुखिया चंद्रशेखर जी ने ₹600 नगद इनाम दिया।