पटना, 26 फरवरी। राजवंशी नगर सीसी और राइजिंग स्टार सीसी ने लगातार दो जीत के साथ शिवनंदन पासवान स्मृति आमंत्रण टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अपने अंतिम लीग मैच में राजवंशीनगर सीसी ने ईआरसीसी को 13 रन और राइजिंग स्टार सीसी ने अधिकारी इलेवन को 36 रन से पराजित किया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में शिवनंदन पासवान फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला मैच राजवंशीनगर सीसी और ईआरसीसी के बीच खेला गया। टॉस ईआरसीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए राजवंशीनगर सीसी ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 146 रन बनाये। हर्ष राज ने 53 और रौनित ने 26 रन की पारी खेली।
जवाब में ईआरसीसी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। आशीष मिश्रा ने 48 रन की पारी खेली। राजवंशीनगर सीसी की ओर से श्लोक ने 23 रन देकर 3 और उत्कर्ष ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के श्लोक (23 रन और 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी प्लेयर मनीष ओझा ने प्रदान किया।
दूसरा मैच राइजिंग स्टार और अधिकारी इलेवन के बीच खेला गया। टॉस राइजिंग स्टार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। राइजिंग स्टार सीसी ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बना कर अधिकारी इलेवन को 115 रन का लक्ष्य दिया।
जवाब में अधिकारी इलेवन की टीम 19.4 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। राइजिंग स्टार की ओर से गुलशन कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 3 और अमित गुंजन और मोहम्मद रफी ने दो-दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के गुलशन कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन समिति के धनंजय कुमार ने प्रदान किया।
आयोजन सचिव पंकज आनंद ने बताया कि 27 फरवरी को पहला मैच पेसू बनाम ईआरसीसी और दूसरा मैच अधिकारी इलेवन बनाम वाईएमसीसी होगा।
संक्षिप्त स्कोर
राजवंशीनगर सीसी : 20 ओवर में चार विकेट पर 146 रन, विकास कृष्णा 18, श्लोक कुमार 23, हर्ष राज नाबाद 53, राजीव कुमार 19, रौनित नाबाद 26, विवेक 1/35, अभिनव सिंह 1/19, रिषभ राज 1/36, बंटी कुमार 1/27
ईआरसीसी : 20 ओवर में 8 विकेट पर 133, आशीष 48,पार्थ 24,यश प्रताप 12,विवेक 18,अतिरिक्त 11, अमन आनंद 1/27, अक्षत 1/19, उत्कर्ष 2/34, श्लोक कुमार 3/23, शुभम सिंह 1/12
दूसरा मैच
राइजिंग स्टार सीसी : 19.5 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट अगस्त्या 10,गुलशन कुमार 16,अमन राज 17, सत्यम 13, पंकज कुमार 23, मोहम्मद रफी नाबाद 10, अतिरिक्त 16, आकाश राज 1/22, मोहम्मद सुल्तान 2/17, समर कादरी 3/10, प्रभाकर कुमार 2/16, कुमार रजनीश 2/2
अधिकारी इलेवन : 19.4 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट अनमोल बोनी 12, मोनू कुमार 26, रजनीकांत 16, अयान घोष 12, अमित गुंजन 2/6, गोविंद कुमार 1/8, मोहम्मद रफी 2/16,गुलशन कुमार 3/13


