पटना। राजधानी के अनीसाबाद इलाके में स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर चलने वाली संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी में पिछले दिनों राजू वाल्श सर की क्लास लगी। राजू वाल्श बिहार के पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर हैं। इसके अलावा वे बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर, अंपायर हैं और पटना जिला क्रिकेट संघ से भी जुड़े हैं।
संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षुओं के लिए इस क्लास में राजू वाल्श ने एकेडमी के प्रशिक्षुओं को न केवल क्रिकेट से संबंधित जानकारी दी बल्कि उन्हें बताया कि आपको अपनी जिंदगी में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाइफ में सफलता के लिए कभी भी आप शार्टकट माध्यम नहीं अपनाये। आप कड़ी मेहनत करें।

राजू वाल्श ने कहा कि आज की तारीख में संसाधन काफी बढ़ गए हैं। आपको देख समझ कर इन संसाधनों का फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने बिहार के लाल ईशान किशन का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वह जिस मुकाम पर पहुंच गया है वह अपनी मेहनत की बदौलत है।
राजू वाल्श ने प्रशिक्षुओं को बताया कि किसी बात को लेकर कभी हिचकिचाएं नहीं। सारी समस्याओं को अपने कोच शेयर करें। जहां आपको दिक्कत हो अपने कोच से उसके उपाय के बारे में पूछें।
इस मौके पर राजू वाल्श को बुके और मोमेंटो देकर एकेडमी के निदेशक डॉ मुकेश कुमार सिंह और हेड कोच पवन कुमार ने सम्मानित किया।


