पटना, 30 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट लीग (टी20) में वैशाली सीसी के राजू राय ने लगातार दूसरा शतक जमाया। हालांकि वैशाली सीसी की टीम ब्लू स्टार सीसी की टीम से हार गई। एक अन्य मैच में विद्यार्थी सीसी ने पॉयनियर सीसी को 11 रन से हराया।
ब्लू स्टार ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वैशाली सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए राजू राय की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाये। जवाब में ब्लू स्टार की टीम 17.3 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
विद्यार्थी सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाये। जवाब में पॉयनियर सीसी की टीम 20 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई।
इससे पहले मंगलवार को खेले गए मैच में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की थी। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब ने ब्लेज सीसी को 58 रन से हराया।
टॉस एलबीएस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाये। रोहन सिंह ने 37, अरुणव राय ने 29,विश्वजीत ने 26 रन बनाये। आर्यन रावत ने 23 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
जवाब में ब्लेज सीसी की टीम 15.3 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। रचित पांडेय ने 21, हिमांशु ने 17 रन बनाये। अलंकृत ने 3, विश्वजीत ने 2 और विशाल ने 2 विकेट चटकाये। अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने बताया कि तकनीकी कारणों से दूसरा मैच नहीं खेला जा सका।
संक्षिप्त स्कोर
वैशाली सीसी : 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन, राजू राय 100, अक्षय 22, अंकुब 1/4
ब्लू स्टार सीसी : 17.3 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन, आदित्य 66, रवि 10, रोहित 14, आदित्य राज नाबाद 57, अंकुर 13, आदित्य 3/30,रचित 1/29, अक्षय 1/39
दूसरा मैच
विद्यार्थी सीसी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन, अभिषेक यादव 38,अशोक कुमार 36, प्रकाश 21, श्रेयस 3/24, आदित्य कुमार 1/36,
पॉयनियर सीसी : 20 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट शुभम राजपूत 72, प्रियांशु 20, विकास ठाकुर 3/11, हिमांशु 2/28
संक्षिप्त स्कोर
एलबीएस : 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन, रोहन सिंह 37, अरुणाव राय 29, विश्वजीत 26, अतिरिक्त 45, आर्यन रावत 4/23
ब्लेज सीसी : 15.3 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट रचित पांडेय 21, हिमांशु 17, अलंकृत 3/10, विश्वजीत 2/18, विशाल 2/44