पटना। बेगूसराय में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गुट द्वारा कराये जा रहे बीसीए इंटर जोन टी-20 टूर्नामेंट (Bca Inter-Zonal T 20 Tournament 2020-21) के अंतर्गत सोमवार को खेले गए लीग मैच में टीम ब्लू ने नार्थ जोन को 63 रनों से हराया।
बेगूसराय के पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेले गए मैच में टीम ब्लू ने टॉस जीता और रजनीश के नाबाद 64 रनों की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाये। रजनीश ने 49 गेंदों में 7 चौकों व 1 छक्का की मदद से 64 रन बनाये।
Also Read : मगध जोन BCA INTER ZONAL T20 CRICKET TOURNAMENT के फाइनल में
इसके अलावा टीम ब्लू की ओर से कुमार आदित्य ने 19 गेंदों में 3 चौका व 2 छक्का की मदद से 29, ईशान ने 25 गेंदों में 3 चौका व 2 छक्का की मदद से 36,एचएन सिंह ने 19 गेंदों में दो चौका व 2 छक्का की मदद से 31 रन बनाये। राजेश सिंह ने 8 रन बनाये।
नार्थ जोन की ओर से रंजन कुमार ने 28 रन देकर 3, राहुल चौधरी ने 27 रन देकर 1 और आशीष ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में नार्थ जोन की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 119 रन ही बना सकी। सैंकी वलेचा ने 32, मुकेश कुमार ने 19,नवनीत झा ने 14,अमरदीप आर्या ने 25 रन बनाये। अतिरिक्त से 14 रन बने।
Also Read : Bca Inter-Zonal T 20 Tournament में सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन को हराया
टीम ब्लू की ओर से दीवान रेहान खान ने 28 रन देकर 1, कुमार आदित्य ने 23 रन देकर दो, सौरभ सिंह ने 16 रन देकर दो और एचएन सिंह ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।