पटना। जयप्रकाश क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे राजेश मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैचों में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
सेमीफाइनल पांच मई को
इस टूर्नामेंट के संयोजक आशीष सिन्हा ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला पांच मई को फाइनल 6 मई को खेला जायेगा। सेमीफाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की भिड़ंत शिवम पब्लिक स्कूल से जबकि सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट से होगी।
प्रखर ज्ञान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लाल मति देवी स्कूल को 99 रन से हराया। इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में प्रखर ज्ञान की शतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट पर 220 रन बनाये। जवाब में लालमति देवी स्कूल की टीम 21.2 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रखर ज्ञान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच मुकेश कुमार ने प्रदान किया।
नॉलेज वैली स्कूल का भी बेहतर प्रदर्शन
दूसरे मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने नॉलेज वैली स्कूल को 32 रन से हराया। इस मैच में टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए विकास कृष्णा के 71 रन की मदद से 25 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाये। जवाब में नॉलेज वैली स्कूल 25 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बना पाया। विजेता टीम के विकास कृष्णा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में चार विकेट पर 220 रन, प्रखर ज्ञान नाबाद 141 रन, राजवीर 20 रन, तिलक राज 8 इजोत 2/40, अतिरिक्त 35 रन
लालमतिद देवी स्कूल : 21.2 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट देव कुमार 27 रन, अनिरुद्ध 23 रन, प्रकाश 3/25, संचित पांडेय 1/14, मोहित झा 2/12, सत्यम 1/23
दूसरा मैच
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन, विकास कृष्णा 71 रन, कुमार शान 14 रन, उत्कर्ष 25 रन, वैभव 3/34, आयुष 1/16, दीप 1/22
नॉलेज वैली स्कूल : 25 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन, संजय 31 रन, आयुष दूबे 25 रन, रुपक 19 रन, विकास कृष्णा 2/21, शान 2/20, नैतिक 2/41