गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज का मुकाबला गया जिला विष्णु सिंह ए डिवीज़न क्रिकेट लीग में रिक्की खान के शतक की बदौलत रवींद्र क्लब तरवां ने मगध पैंथर को 75 रनों से पराजित किया।
टॉस जीत कर रवींद्र क्लब तरवां ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाये। रिक्की खान ने 13 छक्कों की मदद से 116 रन बनाये। अंश आर्यन ने 29 रन, कामिल खान ने 28 रन और अभिषेक कुमार ने 26 रन बनाये। रज़ा शेर खान ने 35 रन देकर 2 विकेट और नरेंद्र ने 49रन देकर 2 विकेट लिये। जवाब में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब की टीम 175 रन पर ऑल आउट हो गई और 70 रन से मैच हार गई। नरेंद्र ने सर्वाधिक 66 रन, रज़ा शेर खान ने 36 रन और जामी खान ने 29 रन बनाये। अफजल खान 5 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट, एकांश ने 9 ओवर 28 रन देकर 2 विकेट और रिक्की खान 7.4 ओवर 29 रन देकर 2 विकेट लिये। मगध पैंथर क्रिकेट क्लब की टीम की गया जिला क्रिकेट लीग में दूसरी हार है।
इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यछ संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा, एस नियाजउद्दीन, शैलेश विद्यार्थी, प्रियंकर कुमार, विनय कुमार, असद शाहीन, अमित सिंह, अशोक यादव, मनोज यादव, कमल किशोर, अभिषेक द्विवेदी रजनीकांत आदि मौजूद थे।
44
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post