हाजीपुर, 5 अप्रैल। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चतुष्कोणीय अंडर-19 मेंस जिला क्रिकेट सीरीज की शुरुआत हुई। पहले मैच में मुजफ्फरपुर ने सारण को 46 रनों से प्रतियोगिता का उद्घाटन अजमतपुर मुखिया पंकज कुमार शर्मा, मुकेश मंगल और प्रकाश सिंह द्वारा किया गया।
मुजफ्फरपुर ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज अभिनव 6 रन और राजवीर 0 रन बनाकर आउट हुए। मध्य क्रम के बल्लेबाज उत्सव (79 रन), आयुष (17 रन) अभिषेक (37 रन) की अच्छी बैटिंग की बदौलत 35.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाये। सारण की ओर से से हर्षित ने 5, शुभम ने 2, मयंक ने 1, सचिन ने 1 और सुमित ने 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण के सलामी बल्लेबाज अर्पित (1 रन) और रेहान (4 रन) सस्ते में आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल 0 रन और रितिक 1 रन भी जल्द ही आउट हो गए। तनिष्क (13 रन)), अमन (30 रन) और शुभम )39रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए पूरी टीम 24 में ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुजफ्फरपुर की ओर से आकाश ने 4, शानू दे 2, उत्कर्ष ने 2 और अभिनव ने 1 विकेट चटकाये। मुजफ्फरपुर केआकाश को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। आज के मैच का निर्णायक दीपक कुमार एवं रंजीत कुमार थे। रविवार का मैच वैशाली बनाम सारण खेला जायेगा। मैच का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल बीसीए क्रिक स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।